Exclusive: अजय देवगन की 'हाइट' ने 'टॉल' एरिका को दिलवाई 'शिवाय'
उन्होंने मन में सोचा कि वाउ, ही इज हैंडसम एंड टॉल। उसी वक्त उनकी सारी चिंताएं दूर हो गयीं और वो आराम से आॅडिशन दे पायीं। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अजय देवगन की फ़िल्म 'शिवाय' में लीड किरदार निभा रहीं एरिका कार इन दिनों अजय के साथ स्मूच सीन करने की वजह से चर्चा में हैं।
पौलेंड से आईं एरिका के लिए इस फ़िल्म का हिस्सा बनना इतना आसान नहीं था। एरिका बताती हैं- ''मुझे इसके बारे में फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर से जानकारी मिली थी कि फ़िल्म में जो लीड किरदार निभा रहे हैं, वह हीरो अधिक लंबे नहीं हैं।एरिका ने तभी सोच लिया था कि उन्हें तो फिर फ़िल्म में काम ही नहीं मिलेगा, क्योंकि उनकी हाइट अच्छी है। वो काफी लंबी हैं और इसके बावजूद उन्हें हील्स पहनना पसंद है, लेकिन एरिका ने तय किया कि वह बिल्कुल फ्लैट चप्पल पहनकर जायेंगी।
सलमान ख़ान को गाली देने वाले ओवैसी को सलीम ख़ान ने सुनाई खरी-खोटी
एरिका बताती हैं कि वो बिल्कुल फ्लैट वाली चप्पल, जिसके सोल भी बिल्कुल फ्लैट थे, उसे पहनकर वह आॅडिशन देने गयीं और आॅडिशन के दौरान भी वह बहुत झुक-झुककर चल रही थीं ताकि उनकी हाइट कम लगे, लेकिन जब उन्होंने अपने सामने अजय देवगन को देखा और लोगों ने उन्हें बताया कि वो फ़िल्म के हीरो हैं, तो फौरन सामान्य मुद्रा में आ गयीं और उन्होंने मन में सोचा कि वाउ, ही इज हैंडसम एंड टॉल। उसी वक्त उनकी सारी चिंताएं दूर हो गयीं और वो आराम से आॅडिशन दे पायीं।
अजय देवगन ने एरिका को ब्वॉयफ्रेंड के सामने किया था स्मूच
बाद में उन्होंने अपनी हिंदी पर काम किया। एरिका बताती हैं कि 2014 से ही वो इस फ़िल्म की तैयारी में जुट गयी थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।