Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान को गाली देने वाले ओवैसी को सलीम ख़ान ने सुनाई खरी-खोटी!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 09:36 AM (IST)

    ओवैसी ने अपने कुछ फॉलोअर्स को इकट्ठा किया और बोले कि इस हराम के पिल्ले की पिक्चर बायकॉट करो।

    मुंबई। अक्सर अपनी बेबाकी की वजह से लोगों के निशाने पर आने वाले सलमान ख़ान को लेकर मुस्लिम नेता असदउद्दीन ओवैसी ने कुछ साल पहले उन्हें हरामी का पिल्ला तक कह दिया था। सलमान के पिता सलीम ख़ान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के बहाने अब उसका जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में तमाम मुद्दों के बीच यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड का मुद्दा अचानक गर्मा गया है। इस मुद्दे पर मुस्लिम समाज और सियासत बंटी हुई है। कुछ इसके फेवर में बोल रहे हैं, तो कुछ इसके ख़िलाफ़ हैं। मुस्लिम सियासी लीडर असदउद्दीन ओवैसी भी इसके ख़िलाफ़ हैं। हाल ही में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान ओवैसी काफी नाराज़ हो गए थे। सलीम ख़ान ने इस बहस का ज़िक्र करते हुए कह है- ''टाइम्स नाउ चैनल पर कुछ दिन पहले, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एक बहस के दौरान नलिन कोहली ने ओवैसी से पूछ लिया कि उनके घर पर भी महिलाएं मसलन पत्नी, बहन और मां होंगी। इस पर ओवैसी काफी ख़फ़ा हो गए थे।''

    वरूण धवन से दूर रहो... जैकलिन फ़र्नांडिस ने फीमेल फै़ंस को दी वॉर्निंग

    सलीम ख़ान आगे कहते हैं- ''फ्लैशबैक जनवरी 2014, सलमान मोदी जी के बुलावे पर पतंग उड़ाने अहमदाबाद गया था। मैंने उसको जाने की सलाह दी थी। ओवैसी ने अपने कुछ फॉलोअर्स को इकट्ठा किया और बोले कि इस हराम के पिल्ले की पिक्चर बायकॉट करो। ये वो भाषा है, जो वो मुस्लिमों के लिए इस्तेमाल करता है। मैं इसका जवाब देना चाहता था, लेकिन उसके स्तर तक नहीं गिर सकता।''

    ख़ुद को बी-ग्रेड फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस मानती हैं कंगना रनौत

    सलीम ख़ान ने कहा कि ओवैसी मोदी जी से नाराज़ है लेकिन गाली सलमान को देता है। ओवैसी मुस्लिमों का स्व-घोषित नेता है। मुस्लिमों की अल्लाह ख़ैर करें।

    गुस्से में तो और भी हॉट दिखती है टीवी की ये नागिन

    comedy show banner
    comedy show banner