Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shocking: ख़ुद को 'बी-ग्रेड' फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस मानती हैं कंगना रनौत!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 02:03 PM (IST)

    कंगना रनौत के खाते में 'क्वीन' के अलावा 'तनु वेड्स मनु', 'फ़ैशन' और 'लाइफ़ इन ए मेट्रो' जैसी फ़िल्में हैं, जिनमें काम करने के लिए उन्हें अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया है।

    मुंबई। 'क्वीन' जैसी फ़िल्म में अपनी अदाकारी के लिए तारीफ़े बटोरने वाली कंगना रनौत खुद को बी-ग्रेड फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस मानती हैं। कंगना का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब वो इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स के साथ काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना इस समय हंसल मेहता की फ़िल्म 'सिमरन' की शूटिंग कर रही हैं। एक इंटरव्यू में कंगना ने अपनी बॉलीवुड जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा- ''मैंने अपने लिए कभी कोई स्टैंडर्ड नहीं बनाया, कि मुझे ये काम करना है और कहां पहुंचना है। मैं खुद पर इस तरह का दबाव महसूस नहीं करती। बस मैं खुद से ये दोहराती रहती हूं कि मुझे चलते जाना है। मुझे लगता है कि मैं संभवत: अकेली ऐसी टॉप एक्ट्रेस हूं, जिसने बी-ग्रेड फ़िल्मों में काम किया है।''

    अजय देवगन ने एरिका कार को उनके ब्वॉयफ्रेंड के सामने किया था स्मूच

    कंगना ने आगे कहा- ''मैं किसी प्रोजेक्ट को सिर्फ़ इसलिए नहीं करती क्योंकि मुझे एक निश्चित पॉजीशन तक पहुंचना है। आप फ़्लॉप देने के साथ भी क़ीमती आर्टिस्ट बने रह सकते हैं और यही मेरे साथ हुआ है।''

    मुश्किल में रणबीर कपूर, रिलीज़ नहीं हो सकेगी ऐ दिल है मुश्किल

    कंगना रनौत का ये बयान काफी शॉकिंग है क्योंकि उनके खाते में 'क्वीन' के अलावा 'तनु वेड्स मनु', 'फ़ैशन' और 'लाइफ़ इन ए मेट्रो' जैसी फ़िल्में हैं, जिनमें काम करने के लिए उन्हें अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया है, पर रिवॉल्वर रानी और शूटआउट एट वडाला जैसी फ़िल्में भी हैं, जिनमें कंगना ने काफी बोल्ड सेक्स सींस दिए हैं। हो सकता है कि इनकी वजह से ही उन्हें लगता है कि वो बी-ग्रेड फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner