Exclusive: अजय देवगन ने एरिका को ब्वॉयफ्रेंड के सामने किया था 'स्मूच'!
इरिका अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लॉयल रिलेशन रखने में विश्वास रखती हैं और वो उनके साथ शादी करके घर बसाना चाहती हैं।
मुंबई। अजय देवगन को फ़िल्म 'शिवाय' रिलीज के लिए तैयार है। इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ साएशा सहगल भी अभिनय कर रही हैं। उनके अलावा फ़िल्म में एरिका कार भी हैं, जिनके साथ अजय की स्मूचिंग काफी मशहूर हो रही है।
एरिका फ़िल्म में अहम किरदार में हैं । इरिका ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि इस फ़िल्म में सिर्फ वही नहीं, बल्कि उनके ब्वॉयफ्रेंड मार्चिन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इरिका बताती हैं कि ऐसा नहीं था कि यह पहले से तय था कि वह इस फ़िल्म में अभिनय करेंगे, लेकिन हुआ यह कि ये सभी मसूरी में बोनफायर खेल रहे थे। उस वक़्त अजय देवगन एरिका के ब्वॉयफ्रैंड मार्चिन को ध्यान से देख रहे थे। अजय ने उनसे पूछा कि मेरी फ़िल्म में काम करना चाहोगे, तो मार्चिन ने कहा कि क्यों नहीं, क्योंकि भले ही वह पेशे से वकील हैं, लेकिन मार्चिन को भी अभिनय में मजा आता है। सो वह तुरंत तैयार हो गये।
उफ़... इतनी सेक्सी तो कभी नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय, देखें तस्वीर
अजय ने एक स्क्रिप्ट उन्हें पढ़ने को दी और साथ ही कुछ ब्रीफ भी दिया। सीन हिंदी में था और मार्चिन ने उसे अच्छी तरह से किया। अजय ने फिर कॉस्ट्यूम टीम को बुलाया और तुरंत उनके कॉस्ट्यूम बनवा दिए। एरिका ने बताया कि वो उनके साथ फ़िल्म में स्क्रीन शेयर कर रही हैं और वे इस बात से बहुत खुश हैं।
इरिका अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लॉयल रिलेशन रखने में विश्वास रखती हैं और वो उनके साथ शादी करके घर बसाना चाहती हैं। एरिका ने अपने सोशल साइट्स पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ काफी तस्वीरें शेयर की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।