Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उफ़... इतनी सेक्सी तो कभी नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें ताज़ा तस्वीर!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 06:20 PM (IST)

    इस फोटोशूट में ऐश के शरीर पर सिर्फ़ सफ़ेद रंग के कुर्ते जैसी कोई ड्रेस है और पैरों में लांग बूट।

    Hero Image

    मुंबई। 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ के दिन जैसे-जैसे क़रीब आ रहे हैं, ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की हॉटनेस बढ़ती जा रही है। ऐश इतनी सेक्सी अपने करियर में शायद ही कभी लगी हों, जितनी वो रणबीर कपूर की संगत में आकर लगने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों एक रीसेंट फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की गई है। काउच पर रणबीर बैठे हैं और ऐश उनकी गोद में लेटी हैं। इस फोटोशूट में ऐश के शरीर पर सिर्फ़ सफ़ेद रंग के कुर्ते जैसी कोई ड्रेस है और पैरों में लांग बूट। तस्वीर में ऐश की फिगर देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्होंने 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए अपनी फिगर पर कितनी मेहनत की होगी।

    मुश्किल में रणबीर कपूर, रिलीज़ नहीं होगी ऐ दिल है मुश्किल

    Hot! Photoshoot with Aishwarya Rai Bachchan 👀😍 #RanbirKapoor #Ranbir #AishwaryaRaiBachchan #RanAsh #Bollywood

    A photo posted by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

    ऐ दिल है मुश्किल दिवाली पर रिलीज़ हो रही है और सबसे ज़्यादा चर्चा ऐश्वर्या का सेंसुअस लुक और गेटअप ही है। सिर्फ़ ऐश और रणबीर के पैशनेट लव मेकिंग सींस ने ऐ दिल है मुश्किल की फ़ैन फॉलोइंग बढ़ा दी है।

    इन सेक्स सींस ने बढ़ाया सेंसर बोर्ड का सिरदर्द, देखें तस्वीरें

    हालांकि फ़िल्म को फ़वाद ख़ान की वजह से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ऐश औग रणबीर की उत्तेजक तस्वीरें इस विरोध को काउंटर करती दिख रही हैं।