वरूण धवन से दूर रहो... जैकिलन फ़र्नांडिस ने फीमेल फै़स को क्यों दी वॉर्निंग!
वरूण धवन और जैकलिन फर्नांडिस ढिशूम में साथ काम कर चुके हैं और अपने को-एक्टर से जैकी को लगता है काफी शिकायत है।
मुंबई। जैकलिन फ़र्नांडिस ने अपने सभी चाहने वालों के लिए एक चेतावनी जारी की है। जैकलिन ने कहा है कि अगर ख़ैरियत चाहते हैं तो वरूण धवन से दूर रहें। जैकी ने ऐसी वार्निंग क्यों दी है, चलिए आपको बताते हैं।
दरअसल, जैकलिन ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वरूण धवन के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वरूण जैकलिन की चोटी को अपने दांतों से दबाए हुए हैं और जैकलिन उनकी तरफ देखते हुए चौंकते हुए हंस रही हैं, जिससे लगता है कि जैकलिन को भी उम्मीद नहीं होगी, कि वरूण अचानक ऐसा कुछ कर सकते हैं। जैकी ने इस फोटो के ज़रिए हेयर केयर की टिप देते हुए लिखा है- ''वरूण धवन को अपने पास मत आने दो। जनहित में जारी।''
ख़ुद को बी-ग्रेड फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस मानती हैं कंगना रनौत
ये तस्वीर वरूण और जैकलिन की फ़िल्म 'ढिशूम' की डीवीडी लांच इवेंट की है। मज़ेदार बात ये है कि इस फ़िल्म में जैकलिन जॉन अब्राहम के अपोज़िट थीं, लेकिन वरूण के साथ उन्होंने ज़्यादा एंजॉय किया है। ये तस्वीर भी इस बात की तस्दीक़ करती है। वैसे 'किक' के एक गाने में सलमान ख़ान भी जैकलिन की ड्रेस अपने मुंह में दबाकर डांस कर चुके हैं। लगता है वरूण को ये आइडिया वहीं से आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।