Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्से में तो और भी 'हॉट' दिखती है छोटे पर्दे की ये ख़ूबसूरत 'नागिन'!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 01:58 PM (IST)

    मौनी ने लिखा है- Don't hug me today, don't kiss me! अब मौनी की ये नाराज़गी किसके साथ है, ये तो वो बेहतर जानती हैं।

    मुंबई। छोटे पर्दे की सबसे हॉट नागिन मौनी रॉय गुस्से में और ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखती हैं। इसका पता उनके ताज़ा फोटो से चलता है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।

    इस तस्वीर में मौनी काफी सिडक्टिव पोज़ में बैठी दिख रही हैंं। उन्होंने रोब पहना हुआ है, जिसके बटन खुले हैं। लगभग ट्रांसपेरेंट स्पगेटी पहने हुए मौनी के चेहरे संजीदगी दिख रही है। लगता है किसी से रूठ गई हैं। दिलचस्प बात है कि इस तस्वीर में लिखा कैप्शन भी उनके चहरे के भावों को कांप्लीमेंट कर रहा है। मौनी ने लिखा है- Don't hug me today, don't kiss me! अब मौनी की ये नाराज़गी किसके साथ है, ये तो वो बेहतर जानती हैं, लेकिन स्टेटेस से लगता है कि उनके फ़ियोंसे मौहित रैना ने अपनी 'नागिन' को नाराज़ कर दिया है। ख़ैर जो भी हो, पर मौनी की ये अदा बेहद ख़बूसूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shocking: ख़ुद को बी-ग्रेड फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस मानती हैं कंगना रनौत

    Dont hug me today Dont kiss me today😡👊 #mood

    A photo posted by mon (@imouniroy) on