Pics: 'बिग बॉस 10' के प्री-लांच जश्न में देखें बच्चों संग सलमान ख़ान की मस्ती
इस बार बिग बॉस में कॉमन मैन और सेलिब्रटीज़ का मुकाबला होने वाला है और इस प्री-लांच जश्न में कुछ ऐसी ही मस्ती नज़र आई।
मुंबई। कलर्स पर बिग बॉस सीजन 10 की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही बिग बॉस का प्री-लांच जश्न मनाया जा रहा है, जिसमें सलमान ख़ान ख़ुद मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।
प्री-लांच जश्न में कलर्स के दो और शोज़ झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट्स बचाओ के कलाकार एक मंच पर आए। इस बार बिग बॉस में कॉमन मैन और सेलिब्रटीज़ का मुकाबला होने वाला है और इस प्री-लांच जश्न में कुछ ऐसी ही मस्ती नज़र आई।
Shocking: कंगना रनौत ख़ुद को मानती हैं बी-ग्रेड फ़िल्मों की टॉप एक्ट्रेस
झलक दिखला जा के मंच से तेरिया मागर, स्पंदन, वैष्णवी, स्वास्ति नित्या, ग्रेसी गोस्वामी शो का हिस्सा बने। सलमान इन सभी के साथ जमकर मस्ती की।
वरूण धवन से दूर रहो... जैकलिन फर्नांडिस ने फीमेल फ़ैंस को क्यों दी वॉर्निंग!
कॉमेडी नाइट्स बचाओ के कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिरी और मोना सिंह ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ख़ास सेलिब्रेशन का ये एपिसोड शूट हो चुका है और आज रात 9 बजे टीवी पर आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।