'जेम्स बांड' बने शाह रूख़ ख़ान, बांड गर्ल्स के साथ आए नज़र
शाह रूख़ इससे पहले भी बांड के इस मशहूर पोज़ को कुछ मौक़ों पर रिक्रिएट करते रहे हैं, लेकिन इस बार लिटिल बांड गर्ल्स के साथ शाह रूख़ का अंदाज़ ख़ास बन ग ...और पढ़ें

मुंबई। हाल ही में पूर्व जेम्स बांड पियर्स ब्रोसनन एक इंडियन माउथ फ्रेशनर के विज्ञापन को लेकर काफी ख़बरों में रहे। पर्दे पर बड़े-बड़े ख़तरों से खेलने वाले ब्रोसनन को ऐसा विज्ञापन करते देख हर कोई हैरान था। इन ख़बरों का असर देखिए अब शाह रूख़ ख़ान भी जेम्स बांड बन गए हैं और उनके साथ नज़र आईं बांड गर्ल्स।
दरअसल, शाह रूख़ इस वक़्त इम्तियाज़ अली की फ़िल्म द रिंग की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान शाह रूख़ को मस्ती सूझी और उन्होंने जेम्स बांड के अंदाज़ में फोटो खिंचवा लिया। इस दौरान किंग ख़ान का साथ दिया शूटिंग में शामिल हुईं दो विदेशी बच्चियों ने। शाह रूख़ ने पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है- विदेशी लिटिल लेडीज़ के साथ देसी बांड। बुडापेस्ट में प्रोडक्शन टीम के बच्चे। लगता है अनुष्का शर्मा को ये अंदाज़ पसंद नहीं आया।
वीडियो: xXx के ट्रेलर में बोल्ड एंड हॉट दीपिका पादुकोण
दिलचस्प बात ये है कि जब पियर्स ब्रोसनन का विज्ञापन अख़बारों में आया था, तो इसका काफी मज़ाक़ भी उड़ाया गया था, लेकिन शाह रूख़ ने इसे एक मज़ेदार ट्वीट करके इसे डिफ़ेंड किया था।Desi Bond with Videsi lil ladies.Kids of the lovely production team in Budapest. @AnushkaSharma seems not to approve pic.twitter.com/f9FXyaD6X5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 15, 2016
सरकार 3 की पूरी स्टार कास्ट रिवील, केजरीवाल के किरदार में मनोज बाजपेई
बांड के लिए किंग ख़ान का ये फ़ैनडम इस बात से भी समझ में आता है कि वो इससे पहले भी कुछ मौक़ों पर बांड के अंदाज़ में नज़र आ चुके हैं। 'जब तक है जान' के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में शाह रूख़ अचानक बांड वाले पोज़ में आ गए थे, जिसमें बांड गर्ल बनीं थीं कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा।U were Manikchand for years… did u need an excuse. He is Bond he comes with the warning ‘he is injurious to health’ https://t.co/H37ZfiQiFC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 7, 2016
बिग बॉस के दौरान सलमान ख़ान ने उड़ाया भंसाली का मज़ाक़


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।