Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या 'बिग बॉस 10' के दौरान सलमान ने उड़ाया संजय लीला भंसाली का मजाक?

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 12:02 PM (IST)

    हम यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि सलमान ने भंसाली को तस्‍वीर में नहीं पहचाना। सलमान, भंसाली के साथ कई फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। इनमें 'खामोशी', ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत बढि़या है। वह कई बार तो ऐसा मजाक कर जाते हैं, जिसके बाद लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के दौरान उन्होंने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को लेकर ऐसा मजाक किया, जिसे सुनकर दीपिका पादुकोण भी चौंक गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दीपिका पादुकोण 'बिग बॉस 10' की पहली मेहमान थीं। वह अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' की प्रमोशन के लिए शो में पहुंची थी। यहां सलमान ने दीपिका को एक टास्क दिया। दीपिका को कुछ बॉलीवुड से जुड़े लोगों की तस्वीरें दी गईं, उन्हें बताना था कि वह किसको और क्यों बिग बॉस हाउस में भेजना चाहती हैं।

    क्या अलग होने जा रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह?

    इस टास्क के दौरान दीपिका के पास संजय लीला भंसाली की तस्वीर भी थी। दीपिका, भंसाली की तस्वीर को उठाने जा रही थीं, तभी सलमान बोल पड़े, 'आप राकेश ओमप्रकाश मेहरा को भी बिग बॉस हाउस में भेजना चाहती हैं?' सलमान भंसाली को मेहरा पुकार रहे थे। लेकिन सलमान ने जल्द ही अपनी गलती सुधारी और कहा, 'अरे, ये राकेश ओमप्रकाश मेहरा नहीं , संजय लीला भंसाली हैं, इन्हें आप क्यों घर के अंदर भेजना चाहती हैं?'

    हम यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि सलमान ने भंसाली को तस्वीर में नहीं पहचाना। सलमान, भंसाली के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें 'खामोशी', 'सांवरिया' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्में हैं। ऐसे में यह कैसे हो सकता है कि सलमान ने भंसाली को तस्वीर में नहीं पहचाना?

    इस बार 'बिग बॉस' के घर में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी भी!

    अब सवाल ये उठता है कि क्या सलमान ने भंसाली का मजाक बनाया? ऐसा हो सकता है, क्योंकि सलमान खान के दिल में जो बात आती है, वो जल्द ही उनकी जुबान पर आ जाती है। इसकी वजह से कई बार सलमान विवादों में भी फंस चुके हैं। दरअसल, भंसाली और मेहरा का लुक इन दिनों बहुत मेल खाता है। मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' पिछले दिनों रिलीज हुई। इस दौरान मेहरा टीवी शोज और न्यूज चैनल्स पर काफी नजर आए। ऐसे में यह भी हो सकता है कि सलमान के जुबान पर भी मेहरा का नाम चढ़ा हुआ हो।