Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : दीपिका संग सलमान ने ऐसे किया बिग बॉस-10 आगाज़

    By ManojEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 09:49 PM (IST)

    शो में सलमान का वहीं अंदाज दिखा और वो अपने स्टाइल में शो के लॉन्चिंग एपिसोड ही लोगों की खिंचाई में जुटे नज़र आये। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। छोटे परदे के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस की आज शुरुआत हो गई। दसवें सीजन में सेलेब्रिटीज के साथ 'कॉमन वूमेन एंड मैन ' की भी इंट्री हो गई जो अगले 90 दिनों से ज्यादा समय तक बिग बॉस के घर में बंद रह कर अपने झगड़ों और प्यार मोहब्बत से सबका मनोरंजन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार के बिग बॉस का सबसे बड़ा आकर्षण रहा सलमान खान और दीपिका पादुकोण की जुगलबंदी। दीपिका अपनी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स सीरीज की अगली फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस पहुंची थी। दीपिका ने बिग बॉस के हाउस में जबरदस्त परफार्मेंस दी।

    इस बार 'बिग बॉस' के घर में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी भी!

    शो में इस बार सीरियल ' ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानि करण मेहरा, शो में उनके बेटे नक्ष का किरदार निभाने वाले रोहन मेहरा , ' खतरों के खिलाडी' में हिस्सा ले चुकी वीजे वानी, नारायणी शास्त्री और मौनी रॉय के पूर्व बॉयफ्रेंड गौरव चोपड़ा, सुपर मॉडल लोपामुद्रा राउत और अभिनेता राहुल देव सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में हैं।

    PICS:सपनों में भी नहीं देखा होगा, ऐसा है इस बार ' बिग बॉस ' का घर

    शो में सलमान का वहीं अंदाज दिखा और वो अपने स्टाइल में शो के लॉन्चिंग एपिसोड ही लोगों की खिंचाई में जुटे नज़र आये।

    अपने 'को-स्टार' के साथ 'सेक्स' को लेकर सोनम कपूर ने दिया ये बड़ा बयान