सामने आया शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म 'फ़ैन' का चाइनीज़ कनेक्शन!
इससे पहले आमिर ख़ान की 'पीके' और प्रभास की 'बाहुबली' में रिलीज़ हो चुकी हैं और चीनी बॉक्स ऑफ़िस उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है।
मुंबई। भारत और चीन सियासी मोर्चे पर भले ही एक-दूसरे के फ़ैन ना रहे हों, लेकिन सिनेमा की दुनिया में इन दोनों देशो के रिश्ते अच्छे रहे हैं। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म 'फ़ैन' अब चीन में रिलीज़ होने वाली है।
इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई 'फ़ैन' 4 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में पहुंचेगी। शाह रूख़ ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए ख़ुद वहां जाकर फ़िल्म देखने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की है। मनीष शर्मा निर्देशित 'फ़ैन' में किंग ख़ान ने डबल रोल निभाया था। उनका एक किरदार सुपर स्टार का था, जबकि दूसरा उनके कट्टर फ़ैन का था, जो बाद में अपने आइडल से रूठ जाता है और दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है।
सलमान ख़ान को गाली देने वाले ओवैसी को सलीम ख़ान ने सुनाई खरी-खोटी
'फ़ैन' में शाह रूख़ की अदाकारी की तारीफ़ हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। इससे पहले आमिर ख़ान की 'पीके' और प्रभास की 'बाहुबली' में रिलीज़ हो चुकी हैं और चीनी बॉक्स ऑफ़िस उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है। देखते हैं कि किंग ख़ान की फ़ैन को चीन में कितने फैंस मिलते हैं।I think I should go and see it in China!! Yay!! https://t.co/kFFPtiKyfG
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 14, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।