उत्तराखंड चुनाव 2017: सियासी जमीन पर महिलाएं साइड लाइन
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में किसी राजनीतिक दल ने उत्तरकाशी में किसी महिला को टिकट नहीं दिया और न ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किसी महिला ने नामांकन किया।
उत्तरकाशी, [शैलेंद्र गोदियाल]: प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल और डॉ. हर्षवंती बिष्ट की कर्मभूमि उत्तरकाशी जनपद में महिलाएं आज भले ही विभिन्न क्षेत्रों में बड़े मुकाम हासिल कर रही हों, लेकिन सियासी जमीन उन्हें रास नहीं आ रही।
उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद अब तक के विधानसभा चुनाव का परिदृश्य से यही बयां कर रहा है। इस सीमांत जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 2002 से 2012 तक सिर्फ पांच महिलाएं ही मैदान में उतरीं, लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में किसी राजनीतिक दल ने उत्तरकाशी में किसी महिला को टिकट नहीं दिया और न ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किसी महिला ने नामांकन किया। जबकि, जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनावः सैन्य वोटरों के साथ दलों की कदमताल
पंचायतों में 50 फीसद आरक्षण के चलते महिलाएं पंचायतों की राजनीति में तो सक्रिय हैं, लेकिन ये भी सच है कि राज्य बनने के बाद सीमांत उत्तरकाशी जिले से किसी भी महिला को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान
इस लिहाज से महिलाएं कितने पीछे हैं, इसका आकलन उनकी उम्मीदवारी से लगाया जा सकता है। सियासी दलों ने भी यहां की तीन सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारने के मामले में खास दिलचस्पी अब तक नहीं ली है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने धनोल्टी से हटाया प्रत्याशी
थोड़ा पीछे मुड़कर देखें तो 2002 के पहले विस चुनाव में जिले की पुरोला सीट शांति जुवांठा कांग्रेस के टिकट से मैदान में उतरी। तब वह दूसरे स्थान पर रही थीं। यमुनोत्री सीट पर भाजपा ने सुलोचना गौड़ को प्रत्याशी बनाया, मगर वह तीसरे स्थान पर रहीं। 2007 में भाजपा ने यमुनोत्री सीट पर विमला नौटियाल को टिकट दिया, वह तीसरे स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनावः 65 साल से सरकार बनाने वाली गंगोत्री
2007 में ही गंगोत्री सीट पर नारायणी देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। 2012 के चुनाव में गंगोत्री सीट से नारायणी देवी फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरीं, मगर वह उपस्थिति दर्ज कराने तक ही सीमित रहीं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन 2017: हरदा ने बिछाया टिकटों का जाल
इस बार तो एक भी महिला ने नामांकन पत्र तक नहीं खरीदा, दाखिल करना तो दूर की बात है। सियासत से महिलाओं की दूरी पर हर्षिल गांव की प्रधान 72 वर्षीय बसंती नेगी कहती हैं कि पंचायतों की तरह विधानसभा में भी महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: महापौर विनोद चमोली के पास नहीं है वाहन
उन्होंने कहा कि अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं तथा पढ़ी लिखी हैं। इसलिए राष्ट्रीय दलों को भी अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को मौका देना चाहिए। वे कहती हैं कि इस सीमांत जनपद की महिलाएं यदि विस में पहुंचेंगी तो पहाड़ की महिलाओं को पीड़ा को समझेंगी और इसे दूर करने का प्रयास करेंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः सियासी हैसियत तौल लग रहा मोल-भाव
जिले में महिला मतदाता
विस सीट---------- संख्या
पुरोला---------------32326
यमुनोत्री-------------33812
गंगोत्री---------------39168
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: यशपाल आर्य की सभा में मारपीट, हवाई फायरिंग; दो पर मुकदमा
महिला प्रत्याशी
वर्ष----------------------संख्या
2002-------02
2007-------02
2012-------01
2017------ 00
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।