उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में आठ जिलों के 528 गांव ऐसे हैं, जहां मौसम की दुश्वारियां प्रत्याशियों के कदम ठिठका सकती है। इससे उनके माथे पर बल पड़े हैं तो मशीनरी भी चिंतित है।
देहरादून, [केदार दत्त]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के सियासी समर में उतरे महारथियों की परीक्षा सिर्फ जनता ही नहीं लेगी, बल्कि बर्फीले इलाके भी इम्तिहान लेंगे। यह ऐसे ठौर हैं, जहां बर्फबारी के बाद नेताजी तो छोड़िये पोलिंग पार्टियों के लिए भी पहुंचना कम चुनौतीपूर्ण नहीं होगा।
इस लिहाज से देखें तो आठ जिलों के 528 गांव ऐसे हैं, जहां मौसम की दुश्वारियां कदम ठिठका सकती है। इससे सियासतदां के माथे पर बल पड़े हैं तो मशीनरी भी चिंतित है। वहीं, बर्फीले इलाकों के बाशिंदे इंतजार में हैं कि कम से कम इस मौसम में भी तो नेताजी के कदम उनके यहां पड़े।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: यशपाल आर्य की सभा में मारपीट, हवाई फायरिंग; दो पर मुकदमा
विषम भूगोल वाले उत्तराखंड में पहले ही चुनौतियों की भरमार है, वहीं मौसम के रूख ने इसमें और इजाफा कर दिया है। चूंकि, वर्तमान में राज्य की फिजां में विस चुनाव के मद्देनजर सियासी गर्माहट घुल रही तो मौसम के तेवरों ने सियासतदां की नींद उड़ा दी है।
चिंता में घुले जा रहे कि उन इलाकों तक कैसे पहुंचा जाएगा, जहां बर्फबारी के चलते जिंदगी ठिठुरी-ठिठुरी सी है। साथ ही मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में बर्फबारी का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनावः पहाड़ में भी खेल बिगाड़ सकती है हाथी की चाल
फिर चाहे वह चमोली जिले के सीमांत इलाके हों अथवा उत्तरकाशी का हर्षिल क्षेत्र अथवा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला व मुनस्यारी के सुदूरवर्ती गांव, सभी बर्फबारी की गिरफ्त में हैं।
चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिलों को ही लें तो यहां 528 गांव ऐसे है, जहां एक जनवरी से कुछ दिन के अंतराल में बर्फबारी का क्रम बना हुआ है। तमाम गांवों में अभी यह बर्फ गली भी नहीं है।
एक तो बर्फबारी और उस पर बर्फीली बयार ने भी मुसीबत बढ़ाई हुई है। हालांकि, ये ऐसे इलाके हैं, जहां सियासतदां चुने जाने के बाद कभी-कभार ही नजर आते हैं और वह भी अनुकूल मौसम में। लिहाजा, वहां के लोग इंतजार में हैं कि कम से कम ऐसे मौसम में भी तो नेताजी उनकी दर पर दस्तक दें।
चूंकि, मौका चुनाव का है, सो नेताजी को वहां का रुख करना ही पड़ेगा। लेकिन, मौसम का जैसा रुख है, उसने उन्हें सूझ नहीं रहा कि वे इन क्षेत्रों में अपने भाग्यविधाता तक पहुंचे तो कैसे। यही मुश्किल उन्हें सताए जा रही है। नतीजतन, सर्द मौसम में भी उनके माथे पर पसीना है।
यहां बर्फबारी बढ़ा सकती है दिक्कत
जनपद, मतदेय स्थल
उत्तरकाशी, 102
चमोली, 70
रुद्रप्रयाग, 26
टिहरी, 48
देहरादून, 66
पौड़ी, 43
पिथौरागढ़, 31
बागेश्वर, 10
अल्मोड़ा, 61
चंपावत, 11
नैनीताल, 74
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन 2017: हरदा ने बिछाया टिकटों का जाल
यहां होगी नेताजी की परीक्षा
चमोली जनपद
बदरीनाथ सीट:- पाणा-ईराणी, दुमक, कलगोट, सूगी, करछी, रेगड़ी, पांडुकेश्वर, डोलमा, फागती, ढ्यूंधार, मैकोट, चंद्रशिला पट्टी आदि
थराली :- सरतोली, पगला, दरासकुंड, लुथांग, ल्वाणी, सूंग, सर्वंग, रामणी, घूनी, पडेरगांव, सुतोल, सीकू, बूंगा, सोलपट्टी, रतगांव, ग्वालदम, तोरसी, घेस बधाण।
कर्णप्रयाग:-पज्याणा मल्ला, भराड़ीसैण, रोहिणा, नैल, देवपुरी, बारो।
टिहरी जनपद
टिहरी :-काणाताल, कोठी
घनसाली :-मेड, मरवाड़ी, तिचरूाा, पिलस्वाड़, गिंवाली, रोह
धनोल्टी:-धनोल्टी, सकलाना पट्टी, नैनबाग क्षेत्र
प्रतापनगर:-सेम मुखेम, प्रतापनगर
देवप्रयाग :-रिंगोली, गढ़, गढ़ज्यूली
उत्तरकाशी जनपद
गंगोत्री:- हर्षिल, धराली, मुखवा, थगोटी, सुक्की
यमुनोत्री:-गींठ पट्टी, बीटा, खरसाली, कुठारा, निसणी, मदेश
पुरोला:-सरबडियार, ओसला, गंगाड़, पाटमीर, जखोल, लिवाड़ी, सिताड़ी, सेवावटी
पौड़ी जनपद
श्रीनगर:- चौंरीखाल से लेकर थलीसैण और चौथान पट्टी के गांव
लैंसडौन:- धुमाकोट क्षेत्र
रुद्रप्रयाग जनपद
केदारनाथ :- ऊखीमठ विकासखंड, अगस्त्यमुनि का जग्गी-कांडई क्षेत्र
रुदप्रयाग :- जखोली, सिरबटिया, बांगर पट्टी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनावः 65 साल से सरकार बनाने वाली गंगोत्री
देहरादून जनपद
चकराता :- लोखंडी, उदाव, कोटी-कनासर, साटवा, बनियाणा, डुंगरी, पैनवा, कथियान आदि इलाके
पिथौरागढ़ जनपद
धारचूला :- मुनस्यारी व धारचूला क्षेत्र
अल्मोड़ा जनपद
जागेश्वर:- मोरनौला, बेरचूला, जागेश्वर, मुत्यापाथर, शहरफाटक समेत अन्य क्षेत्र
बर्फबारी से प्रभावित गांव
चमोली, 152
टिहरी, 83
देहरादून, 82,
उत्तरकाशी, 65
पौड़ी, 47
रुद्रप्रयाग, 47
पिथौरागढ़, 42
अल्मोड़ा,10
नोट : पिथौरागढ़ जिले में धारचूला क्षेत्र के 17 गांव तो बर्फबारी से लकदक हैं।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।