Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Top 10 News 15 September : अंति‍म द‍िन ITR भरने में द‍िक्‍कत और अवधेश प्रसाद का सत्‍ता पक्ष पर वोट डकैती का आरोप सह‍ित पढ़ें टाप 10 खबरें

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:39 PM (IST)

    Varanasi top 10 news today 15 स‍ितंबर 2025 सोमवार के द‍िन काशी सहित समूचे पूर्वांचल में कई खबरें 15 स‍ितंबर 2025 को चर्चा में रहीं। देश भर में आयकर रिटर्न भरने का सोमवार को अंत‍िम द‍िन था। मगर सर्वर की परेशानी की वजह से इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने तिथि बढ़ाने की मांग की है।

    Hero Image
    वाराणसी और पूर्वांचल की टाप 10 चर्चा में रहने वाली खबरें।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today : काशी सहित समूचे पूर्वांचल में कई खबरें 15 स‍ितंबर 2025 को चर्चा में रहीं। देश भर में आयकर रिटर्न भरने का सोमवार को अंत‍िम द‍िन था। मगर, सर्वर की परेशानी की वजह से इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने तिथि बढ़ाने की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सोमवार को वाराणसी में फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने काशी में सत्‍ता पक्षा पर मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट की डकैती करने का आरोप लगाया। वाराणसी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक, पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत, वाराणसी में वकील पर हमले के बाद आक्रोश, 1 लाख 20 हजार अजन्मी बेटियों का दशाश्वमेध घाट पर अनूठा श्राद्ध, GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, नवरात्र में झूमकर बरसेंगे बादल, वाराणसी में बर्थडे पर राहगीरों को बांटी फ्री में बीयर और जौनपुर की खबर श्रद्धालुओं की बस जौनपुर में ट्रक से टकराने के बाद 40 श्रद्धालुओं को वापस छत्तीसगढ़ भेजा गया आद‍ि चर्चा में बनी रहीं। 

    क्‍ल‍िक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -

    • वाराणसी :आयकर विभाग का सर्वर रविवार को भी सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा था, जिससे आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि केवल एक दिन दूर है। व्यक्तिगत करदाताओं, एचयूएफ और वेतनभोगी वर्ग के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रीयकृत बैंकों के पोर्टल और यूआइडीएआइ पोर्टल भी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे सोमवार को भी करदाताओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पहली खबर आयकर रिटर्न भरने में सर्वर कर रहा परेशान, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने की तिथि बढ़ाने की मांग

    • वाराणसी : समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि वोट चोरी की शुरुआत फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव से हुई। उन्होंने बताया कि इस सीट पर वह लगातार जीतते आ रहे थे। जब वह सांसद बने, तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया, लेकिन सरकार ने वोट चोरी नहीं बल्‍क‍ि डकैती कर उन्हें हरवा दिया। कहा क‍ि अयोध्‍या में भगवान राम की नगरी से यह कृत्‍य क‍िया गया है। अवधेश प्रसाद सोमवार को पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म के लिए काशी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि वोट चोरी के बावजूद अयोध्या में आप जीत गए, तो उन्होंने कहा कि यह राम जी की कृपा थी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते थे कि हम राम को लाए हैं और राम हमें ले आए।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दूसरी खबरफैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने काशी में लगाया आरोप, कहा- 'मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं डकैती हुई'

    • वाराणसी : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 15 सितंबर को प्रस्तावित है। राज्यसभा सदस्य हरदीप सिंह पुरी इसकी अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुपस्थिति में उन्हें समिति का सहअध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता को लेकर समिति की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं सभी का फोन बाहर रखला लेना भी खासा चर्चा का व‍िषय रहा। पूर्व की घटनाओं को देखते हुए इस बैठक के काफी हंगामेदार होने की संभावना थी। लेकिन, सब शांतिपूर्ण रहा। क्योंकि दिशा की कई जनपदों की बैठक काफी हंगामेदार रह चुकी थी जिसमें पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।

    एक क्‍लि‍क में पढ़ें तीसरी खबरवाराणसी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, सभी का मोबाइल रखवा ल‍िया बाहर

    • वाराणसी: पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र को 13 सितंबर 2025 को गंभीर स्थिति में सर सुंदरलाल अस्पताल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। बीएचयू ने सोमवार की शाम को मेड‍िकल बुलेट‍िन जारी कर बताया क‍ि उनकी स्‍थ‍ित‍ि में सुधार के संकेत हैं। उन्हें टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस, हाइपरटेंशन, ऑस्टियोआर्थराइटिस और बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान, उन्हें बिस्तर पर घाव हो गए थे, जो सेप्टीसीमिया से जटिल हो गए। वर्तमान में, उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) और डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) का भी निदान किया गया है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें चौथी खबर BHU की ओर से मेड‍िकल बुलेट‍िन जारी, पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत

    • वाराणसी: भेलूपुर क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर बीते शनिवार की रात वकील शिव प्रताप सिंह के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की घटना को लेकर सोमवार को दीवानी कचहरी के वकील आक्रोशित दिखे। घटना के विरोध में सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने जिला जज पोर्टिको में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग थी कि आरोपित इंस्पेक्टर क्राइम गोपाल कन्हैया को शीघ्र गिरफ्तार जेल भेजा जाए। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपित इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वकीलों ने इस घटना के विरोध में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पांचवीं खबर वाराणसी में वकील पर हमले के बाद आक्रोश, भेलूपुर क्राइम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग

    • वाराणसी: मोक्ष की नगरी काशी में एक अद्वितीय पहल के तहत डॉ. संतोष ओझा ने 12 वर्षों में 1 लाख 20 हजार अजन्मी बेटियों का श्राद्ध किया है। यह अनुष्ठान कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आगमन संस्था द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान का उद्देश्य उन बेटियों की मोक्ष की कामना करना है, जो जन्म लेने से पहले ही गर्भ में ही समाप्त कर दी जाती हैं।दशाश्वमेध घाट पर मातृ नवमी के अवसर पर आयोजित इस श्राद्ध अनुष्ठान में पितृ पक्ष के तहत विधिपूर्वक पिंड निर्माण किया गया। डॉ संतोष ओझा ने बताया कि यह अनुष्ठान उन बेटियों के लिए है, जिन्हें उनके ही माता-पिता ने गर्भ में समाप्त कर दिया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें छठवीं खबरकाशी में 1 लाख 20 हजार अजन्मी बेटियों का दशाश्वमेध घाट पर अनूठा श्राद्ध, आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

    • वाराणसी : इस बार सरकार ने जीएसटी में राहत देकर आम जनता की काफी मौज कर दी है। इस माह 22 स‍ितंबर से तमाम वस्‍तुएं सस्‍ती होंगी जि‍सका आम जनता को भी पर्याप्‍त फायदा म‍िलेगा। त्‍योहारी सीजन में बाइक दस हजार तो कार लाख रुपये से अध‍िक सस्‍ती हो चुकी है। इसका असर आगामी सहालग में भी खूब द‍िखेगा। कन्‍या पक्ष से लेकर वर पक्ष तक को लाखों की बचत तय है। ल‍ि‍हाजा वैवाह‍िक आयोजनों में इस बार जीएसटी में म‍िलने वाली छूट काफी राहत देगी।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें सातवीं खबरGST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बराती तक लाखों की होगी बचत, जानें शादी का बदला हुआ गण‍ित

    • वाराणसी : मानसून की व‍िदायी को अब मात्र बीस द‍िन और शेष हैं। ऐसे में बादलों की सक्र‍ियता पूर्वांचल में बन रही है और पखवारे भर मानसूनी स‍क्र‍ियता का दौर बना और बचा रहेगा। इसके बाद बादल लौटने लगेंगे। हालांक‍ि तब तक बार‍िश का दौर आर्द्रता पर नि‍भर रहेगा। पांच अक्‍टूबर तक मानसूनी व‍िदायी की वजह से उम्‍मीद है क‍ि नवरात्र में बादल झूमकर बरसेंगे। सोमवार को भी बादलों की आवाजाही का रुख बना रहा और उमस का दौर लोगों को पसीना पसीना करता रहा। धूप-छांव के बीच एक दिन पूर्व शहरी क्षेत्र में तो रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से बाबतपुर के क्षेत्र में बादलों ने झूमकर वर्षा की।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें आठवीं खबरनवरात्र में झूमकर बरसेंगे बादल, पूर्वांचल से मानसून की पखवारे भर में शुरू होगी व‍िदायी

    • वाराणसी : शहर में 1112 नंबर के वाहनों के काफ‍िले से चर्च‍ित सत्‍ता पक्ष के ठेकेदार की खुलेआम चल रही पार्टी चर्चा में आ गई। वाराणसी में एक ठेकेदार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बीयर बांटकर जश्न मनाने का अनोखा तरीका अपनाया। उसने केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के पास सड़क किनारे इस आयोजन का स्थान चुना। ठेकेदार के जन्मदिन के कारण उसके मित्रों और चाहने वालों की एक बड़ी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। इस मौके पर एक केक काटा गया, लेकिन उपस्थित लोगों की संख्या को देखते हुए तीन और केक काटे गए। इससे संबंध‍ि‍त कई सोशल मीड‍िया एकाउंट से आयोजन को लाइव भी क‍िया गया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें नौवीं खबरवाराणसी में बर्थडे पर राहगीरों को बांटी फ्री में बीयर, सरेआम जाम छलकाने के बाद पुलिस से मांगी माफी

    • जौनपुर: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में रविवार की देररात लगभग ढाई बजे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 50 श्रद्धालुओं में से चार की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद सभी प्रभाव‍ितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं बस में सवार रहे अन्य 40 श्रद्धालुओं को पुलिस लाइन लाकर जलपान कराने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक बस की व्यवस्था करके छत्तीसगढ़ भेज दिया गया है। ‌

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दसवीं खबरश्रद्धालुओं की बस जौनपुर में ट्रक से टकराने के बाद 40 श्रद्धालुओं को वापस छत्तीसगढ़ भेजा गया