Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, सभी का मोबाइल रखवा ल‍िया बाहर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:34 PM (IST)

    केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की अध्यक्षता में वाराणसी में दिशा की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। पूर्व में दिशा की बैठकों में हंगामे की आशंका थी लेकिन इस बार प्रशासन की सतर्कता से शांति बनी रही।

    Hero Image
    वाराणसी में द‍िशा की बैठक में 38 विभागों से जुड़ी 77 केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा हुई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 15 सितंबर को प्रस्तावित है। राज्यसभा सदस्य हरदीप सिंह पुरी इसकी अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुपस्थिति में उन्हें समिति का सहअध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता को लेकर समिति की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं सभी का फोन बाहर रखला लेना भी खासा चर्चा का व‍िषय रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व की घटनाओं को देखते हुए इस बैठक के काफी हंगामेदार होने की संभावना थी। लेकिन, सब शांतिपूर्ण रहा। क्योंकि दिशा की कई जनपदों की बैठक काफी हंगामेदार रह चुकी थी जिसमें पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। दो दिन पूर्व ही रायबरेली में हुई बैठक में कांग्रेस सांसद व समिति के अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश सिंह के बीच जमकर झड़प हुई थी।

    यह भी पढ़ेंGST में कमी से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बराती तक लाखों की होगी बचत, जानें शादी का बदला हुआ गण‍ित

    इसके पूर्व चंदौली में हुई बैठक में तो जनप्रतिनिधि एक दूसरे को देख लेने तक की बात पर कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। इसी प्रकार वाराणसी में इसके पूर्व आयोजित एक बैठक में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने सम्मानजनक तरीके से आमंत्रण नहीं देने पर आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं वह सर्किट हाउस भी गए लेकिन सभागार में आयोजित बैठक में शामिल नहीं हुए। पूर्व की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क था। इसी को देखते हुए सभी अधिकारियों का मोबाइल फोन बाहर ही रखवा दिया गया था। किसी को भी फोन लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

    दिशा की बैठक के लिए हरदीप सिंह पुरी सोमवार को दोपहर 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। बैठक में 38 विभागों से जुड़ी 77 केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा हुई। दिशा की पिछली बैठक 18 दिसंबर, 2022 को हुई थी। नियमत: यह बैठक छह माह के अंतराल पर होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने काशी में लगाया आरोप, कहा- 'मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं डकैती हुई'

    बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री सड़क, कृषि एवं किसान कल्याण कार्य, पंचायती राज, पीएम आवास, स्वनिधि, पशुपालन व डेयरी, महिला व बाल विकास, जल संसाधन, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, भूमि व संसाधन, मिड-डे-मील, पीएम उज्जवला, कौशल विकास, सारथी, एमएसएमई, दूर संचार, रोजगार सृजन, सार्वजनिक वितरण, खेलो इंडिया, ई-श्रम पोर्टल, अटल पेंशन, जनधन, सुकन्या समृद्धि, स्टार्टअप मामले, स्वच्छता, किसान ऊर्जा आदि पर चर्चा हुई।

    बैठक में हरदीप सिंह पुरी के अलावा चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह, सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज, महापौर अशोक तिवारी, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, श्रम मंत्री अनिल राजभर, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, अवधेश सिंह, सुनील पटेल, सभी ब्लाक प्रमुख समेत विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें Vishwakarma Jayanti : वर्ष 2031 से विश्वकर्मा जयंती 17 नहीं 18 सितंबर को मनाई जाएगी, जानें अनोखी वजह