Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बराती तक लाखों की होगी बचत, जानें शादी का बदला हुआ गण‍ित

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    सरकार ने जीएसटी में राहत देकर आम जनता को बड़ी राहत दी है। त्योहारों और सहालग के सीजन में बाइक और कारें सस्ती हो गई हैं जिससे कन्या और वर पक्ष दोनों को फायदा होगा। जीएसटी काउंसिल ने कई खाद्य वस्तुओं पर टैक्स की दरें घटा दी हैं जिससे आटा दाल चावल जैसी चीजें सस्ती हो गई हैं।

    Hero Image
    शादियों में घोड़ी की सवारी, होटल और ब्राइडल मेकअप भी सस्ता हो गया है।

    अभ‍िषेक शर्मा, जागरण, वाराणसी । इस बार सरकार ने जीएसटी में राहत देकर आम जनता की काफी मौज कर दी है। इस माह 22 स‍ितंबर से तमाम वस्‍तुएं सस्‍ती होंगी जि‍सका आम जनता को भी पर्याप्‍त फायदा म‍िलेगा। त्‍योहारी सीजन में बाइक दस हजार तो कार लाख रुपये से अध‍िक सस्‍ती हो चुकी है। इसका असर आगामी सहालग में भी खूब द‍िखेगा। कन्‍या पक्ष से लेकर वर पक्ष तक को लाखों की बचत तय है। ल‍ि‍हाजा वैवाह‍िक आयोजनों में इस बार जीएसटी में म‍िलने वाली छूट काफी राहत देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बीते तीन सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने टैक्स की दरों में व्‍यापक बदलाव की घोषणा की है। सरकार के इस कदम से रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई खाद्य चीजों पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर 5% हो गई है। इसका अर्थ यह है क‍ि आटा ही नहीं दाल चावल जैसी वस्‍तुओं में भी राहत म‍िली है। शादी का सीजन शरू होने के पहले दी गई राहत जहां कन्‍या पक्ष को लाखों का फायदा द‍िलाएगा वहीं दूल्‍हा पक्ष की ओर से भी पर्याप्‍त बचत जीएसटी में म‍िलने वाली छूट कराएगी। कई छूट तो चौंकाने वाली हैं ज‍िससे सीधा लाभ वैवाहि‍क आयोजनों में लोगों को म‍िलेगा। 

    यह भी पढ़ें Vishwakarma Jayanti : वर्ष 2031 से विश्वकर्मा जयंती 17 नहीं 18 सितंबर को मनाई जाएगी, जानें अनोखी वजह

    अब शाद‍ियों पर भी जीएसटी में कमी से घराती- बराती ही नहीं घोड़ी की सवारी भी सस्‍ती होने जा रही है। शादी वाले घरों में लाखों की बचत होने जा रही है। दरअसल, घोड़ी चढ़ने के ल‍िए सरकार ने जीवित घोड़े की दर को 12% से 5% कर द‍िया है। ऐसे में बुक‍ि‍ंंग पर छूट की ड‍िमांड की जा सकती है। वहीं  होटल (कमरे का किराया 1,001–7,500 प्रति दिन) को 12%  से घटाकर पांच % कर द‍िया गया है। सौंदर्य और वेलनेस सेवाएं (सैलून, पार्लर, स्पा, आयुर्वेदिक मसाज केंद्र) 18% से 5% प्रत‍िशत होने के बाद ब्राइडल मेकअप की दरों में भी कमी आएगी। 

    संगीत वाद्ययंत्रों में तबला, मृदंगम, वीणा, सितार, बांसुरी, शहनाई, ढोलक आदि पर 12% से 5% फीसद दर होने से शहनाई ही नहीं सांस्‍कृत‍िक आयोजन में दरें भी कम होने की उम्‍मीद है।  

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बर्थडे पर राहगीरों को बांटी फ्री में बीयर, सरेआम जाम छलकाने के बाद पुलिस से मांगी माफी

    कैटर‍िंंग की वस्‍तुएं सस्‍ती
    सामान पुरानी दर नई दर
    अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध 5% शून्‍य

    गाढ़ा दूध

    12% 5%

    पनीर (चीज़)

    12% 5%

    छेना या पनीर (प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड)

    5%

    शून्‍य

    ब्राज़ील नट्स (सूखे

    12% 5%

    अन्य सूखे मेवे (बादाम, हेज़लनट, चेस्टनट, पिस्ता, पाइन नट्स आदि)

    12% 5%

    खजूर, अंजीर, अनानास, एवोकाडो, अमरूद, आम (सूखे)

    12% 5%

    खट्टे फल (संतरे, मैंडरिन, ग्रेपफ्रूट, नींबू, लाइम, सूखे)

    12% 5%

    अन्य सूखे फल और मेवा मिश्रण (इमली को छोड़कर)

    12% 5%

    सब्जी रस, अर्क, अगर, गाढ़ा करने वाले पदार्थ

    18% 5%

    लार्ड स्टीयरिन, लार्ड तेल, टैलो तेल

    12% 5%

    अन्य पशु वसा और तेल

    12% 5%

    हाइड्रोजनीकृत पशु या सूक्ष्मजीव वसा और तेल

    12% 5%

    सॉसेज और समान मांस उत्पाद

    12% 5%

    संरक्षित मांस और मछली

    12% 5%

    मांस, मछली, क्रस्टेशियन्स के अर्क और रस

    12% 5%

    परिष्कृत चीनी (स्वादयुक्त, रंगीन, क्यूब्स)

    12% 5%

    अन्य शर्करा, सिरप, कारमेल

    18% 5%

    शुगर कन्फेक्शनरी

    12–18% 5%

    कोकोआ मक्खन, वसा, तेल

    18% 5%

    कोकोआ पाउडर

    18% 5%

    चॉकलेट

    18% 5%

    माल्ट अर्क, खाद्य तैयारियां

    18% 5%

    पास्ता, नूडल्स, कूसकूस

    12% 5%

    पेस्ट्री, केक, बिस्कुट और अन्य बेकर्स वेयर, कम्युनियन वेफर्स

    18% 5%

    कॉर्न फ्लेक्स, बुलगर गेहूं, FRK

    18% 5%

    केक, बिस्कुट, पेस्ट्री (रोटी/रोटी को छोड़कर)

    18% 5%

    एक्सट्रूडेड नमकीन उत्पाद

    12% 5%

    पिज्जा ब्रेड

    5% शून्‍य

    रोटी, चपाती, खाखरा

    5% शून्‍य

    सिरका या एसिड में संरक्षित सब्जियां

    12% 5%

    टमाटर और मशरूम संरक्षित

    12% 5%

    जैम, जेली, मार्मलेड

    12% 5%

    नारियल पानी (पैकेज्ड)

    12% 5%

    कॉफी, चाय अर्क, चिकोरी

    12–18% 5%

    खमीर, बेकिंग पाउडर

    12% 5%

    सॉस, मसाले, सीज़निंग

    12% 5%

    सूप और शोरबा

    18% 5%

    आइसक्रीम, खाद्य बर्फ

    18% 5%

    पराठा, परोट्टा, अन्य भारतीय ब्रेड

    18% शून्य

    टेक्सचराइज़्ड वेजिटेबल प्रोटीन (सोया बारी), दालों से बनी बारी जैसे मूंगोड़ी और बैटर

    12% 5%

    नमकीन, भुजिया, मिश्रण (पैकेज्ड)

    12% 5%

    पेयजल (20 लीटर की बोतलें)

    12% 5%

    पानी (खनिज, एरेटेड, बिना स्वाद, बिना चीनी)

    18% 5%

    सोया दूध पेय

    12% 5%

    फल का गूदा या फल रस आधारित पेय (गैर-कार्बोनेटेड)

    12% 5%

    नैपकिन

    12% 5%

    यह भी पढ़ें फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने काशी में लगाया आरोप, कहा- 'मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं डकैती हुई'

    इसके अलावा दूल्‍हन के श्रृंगार ही नहीं क‍िचन के ड‍िनर सेट आद‍ि की सामग्री की दरों में भी पर्याप्‍त कमी आई है। इसकी वजह से दूल्‍हन को द‍िए जाने वाले बैग से लेकर तमाम अन्‍य वैवाह‍िक आयोजनों से जुड़ी वस्‍तुएं  भी पर्याप्‍त सस्‍ती हो गई हैं। 

        

    साज-सज्‍जा और अन्‍य उत्‍पाद
    सामान
    पुरानी दर
    नई दर
    हस्तकला हैंडबैग, पाउच, पर्स, आभूषण बक्से 12% 5%

    हैंडबैग और शॉपिंग बैग (कपास, जूट)

    12% 5%

    लकड़ी के टेबलवेयर और किचनवेयर

    12% 5%

    लकड़ी की मार्केट्री, जड़ाई, आभूषण/कटलरी कैसेट, सजावट, लकड़ी के फर्नीचर लेख (चैप्टर 94 को छोड़कर)

    12% 5%

    हस्तकला लकड़ी के आभूषण, मार्केट्री, लाह कार्य (लेथ, अंबाड़ी, सिसल शिल्प)

    12% 5%

    अन्य लकड़ी के लेख (हैंगर, स्पूल, बॉबिन, पैडल, सजावटी सामान, टेबलवेयर के हिस्से)

    12% 5%

    हस्तनिर्मित/हाथ से कढ़ाई वाले शॉल

    12% 5%

    मिट्टी के बर्तन और मिट्टी के हस्तकला (कुल्हड़, मटका, दीया, टेराकोटा)

    12% 5%

    सिरेमिक टेबलवेयर, किचनवेयर (हस्तनिर्मित, सजावटी)

    12% 5%

    मिट्टी के बर्तन (अनग्लेज़्ड) हस्तकला आइटम

    12% 5%

    कांच की चूड़ियां (सोना/चांदी के बिना)

    12% शून्‍य

    कांच के मोती, नकली मोती (हस्तनिर्मित)

    12% 5%

    घरेलू, सजावट, इनडोर आभूषण के लिए कांच के बर्तन

    18% 5%

    दर्पण कार्य हस्तकला (फ्रेम के साथ या बिना)

    12% 5%

    एल्यूमिनियम, तांबा, पीतल, कांस्य के बर्तन (पारंपरिक भारतीय)

    12% 5%

    स्टील के बर्तन (पतीला, बेलन, लोटा, हांडी आदि)

    12% 5%

    शाद‍ियों के सीजन में सर्वाध‍िक खर्च दान दहेज के ल‍िए भी होता है। इस ल‍िहाज से बड़ी तो नहीं लेक‍िन मझोली और छोड़ी कार और बाइकों की कीमत में काफी कमी हो गई है। लाख रुपये तक कारें तो दस हजार से अध‍िक कीमत बाइकों की कम हो चुकी है। 

    यह भी पढ़ें आयकर रिटर्न भरने में सर्वर कर रहा परेशान, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने की तिथि बढ़ाने की मांग

    दहेज के सामान की दरों में कमी

    वस्‍तु

    पुरानी दर नई दर

    टेलीविजन सेट (सभी आकार)

    28% 18%

    एयर-कंडीशनर

    28% 18%

    डिशवॉशर

    28% 18%

    रेफ्रिजरेटर

    28% 18%

    वॉशिंग मशीन

    28% 18%

    सिलाई मशीन

    12% 5%

    वैक्यूम क्लीनर

    28% 18%

    माइक्रोवेव ओवन

    28% 18%

    इलेक्ट्रिक कुकिंग उपकरण (इंडक्शन कुकर, राइस कुकर, हीटर)

    28% 18%

    खाद्य ग्राइंडर, मिक्सर, जूसर

    28% 18%

    हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, इलेक्ट्रिक शेवर

    28% 18%

    इलेक्ट्रिक इस्त्री

    28% 18%

    प्रकाश फिटिंग और फिक्सचर (सजावटी, घरेलू, वाणिज्यिक)

    28% 18%

    टायर, ट्रैक्टर पार्ट्स, और अन्य ऑटो पार्ट्स

    18–28% 5–18%

    मोटरसाइकिल (350cc तक)

    28% 8%

    स्कूटर और मोपेड

    28% 18%

    कारें (छोटी और मध्यम आकार)

    28% 18%

    इलेक्ट्रिक वाहन (2W, 3W, 4W)

    12% 5%

      

     यह भी पढ़ें वाराणसी ट्रैफिक पुलिस का नया प्रयोग, रॉन्ग साइड चलने वालों पर टायर किलर का वार

    बोले टेंट और कैटर‍िंंग कारोबारी 

    सरकार ने एक अच्छी पहल की है जो जीएसटी दर घटाई है, उससे बहुत राहत मिलेगी खानपान से संबंधित जिस वस्तुओं पर सरकार ने टैक्स कम की है उसका असर आने वाले समय में दिखेगा, और शादियों में भी इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा जो शादियां पहले 15 लाख की थी वह 12 लाख के करीब आ जाने का अनुमान है। एक आम मध्यवर्ग की जनता को उससे शाद‍ि‍यों में काफी बचत होगी। कैटर‍िंंग के लि‍हाज से सरकार ने पनीर, दूध, पराठा और रोटी यह सब कर मुक्त कर दिया है इसका फायदा आने वाले शादियों में असर दिखेगा। पनीर के आइटम अब ज्यादा डिमांड में रहेंगे। पराठा की वैरायटी बढ़ जाएगी। शादी वाले घरों में अब मुगलई पराठा, कबाब पराठा और न जाने क्या-क्या खाने की वस्तुओं में यह सब आइटम और ज्यादा देखने को मिलेंगे। रोटी में भी कई वैरायटी मिल जाएगी, सरकार ने जो इस पर करमुक्त जो टैक्स कर दिया है इसका असर भोजन के वैरायटी में आपको देखने को मिलेगा। - शरद श्रीवास्‍तव, कैटर‍िेंग (शरद फूड्स)। 

    यह भी पढ़ें नवरात्र से भारी GST की छूट, कार और बाइक बाजार में बुक‍िंंग का प‍िछला सभी र‍िकार्ड टूटा, देखें लि‍स्‍ट...