Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने काशी में लगाया आरोप, कहा- 'मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं डकैती हुई'

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:25 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वोट चोरी की शुरुआत फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने वोट चोरी कर उनके बेटे को हरवा दिया। काशी में श्राद्ध कर्म के लिए पहुंचे अवधेश प्रसाद ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की बात कही।

    Hero Image
    अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया क‍ि वोट चोरी कर उन्हें हरवाया गया था।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि वोट चोरी की शुरुआत फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव से हुई। उन्होंने बताया कि इस सीट पर वह लगातार जीतते आ रहे थे। जब वह सांसद बने, तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया, लेकिन सरकार ने वोट चोरी नहीं बल्‍क‍ि डकैती कर उन्हें हरवा दिया। कहा क‍ि अयोध्‍या में भगवान राम की नगरी से यह कृत्‍य क‍िया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवधेश प्रसाद सोमवार को पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म के लिए काशी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि वोट चोरी के बावजूद अयोध्या में आप जीत गए, तो उन्होंने कहा कि यह राम जी की कृपा थी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते थे कि हम राम को लाए हैं और राम हमें ले आए। उन्‍होंने रामभद्राचार्य द्वारा मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणी पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम ऐसे बयानों की निंदा करते हैं।

    यह भी पढ़ेंआयकर रिटर्न भरने में सर्वर कर रहा परेशान, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने की तिथि बढ़ाने की मांग

    मोदी की मां को गाली देने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि किसने गाली दी। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के आरोपों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

    अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि जनता का विश्वास बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है और किसी भी प्रकार की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    उन्होंने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी हमेशा से जनता के हक की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बर्थडे पर राहगीरों को बांटी फ्री में बीयर, सरेआम जाम छलकाने के बाद पुलिस से मांगी माफी

    अवधेश प्रसाद ने यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाने के लिए मिलकर काम करें।

    इस बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की नीति हमेशा से विकास और समृद्धि की रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा और वे फिर से सत्ता में आएंगे।

    अवधेश प्रसाद ने अंत में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने के लिए सजग रहना होगा। इस प्रकार, अवधेश प्रसाद ने वोट चोरी के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी ट्रैफिक पुलिस का नया प्रयोग, रॉन्ग साइड चलने वालों पर टायर किलर का वार