श्रद्धालुओं की बस जौनपुर में ट्रक से टकराने के बाद 40 श्रद्धालुओं को वापस छत्तीसगढ़ भेजा गया
जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सीहीपुर के पास एक भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह घायल हो गए। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं की बस एक ट्रक से टकरा गई। अन्य श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ वापस भेजने की व्यवस्था की। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में रविवार की देररात लगभग ढाई बजे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 50 श्रद्धालुओं में से चार की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद सभी प्रभावितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं बस में सवार रहे अन्य 40 श्रद्धालुओं को पुलिस लाइन लाकर जलपान कराने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक बस की व्यवस्था करके छत्तीसगढ़ भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने काशी में लगाया आरोप, कहा- 'मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं डकैती हुई'
वहीं सुरक्षित बचे लोगों ने हादसे की दहशत को बयान किया। बताया कि जोर की आवाज के साथ हादसा हुआ और मौके पर चीख पुकार मच गई थी।
रविवार की रात लगभग 11:00 बजे अयोध्या से दर्शन कर श्रद्धालु डबल डेकर बस से वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। रात लगभग ढाई बजे वह बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में पहुंचे थे कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
यह भी पढ़ें : आयकर रिटर्न भरने में सर्वर कर रहा परेशान, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने की तिथि बढ़ाने की मांग
इससे पीछे चल रही बस ट्रक में टकरा गई। इससे बस में सवार अपरन भवन की 30 वर्षीय पत्नी आशा भवन निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर, कुशव साहू की पत्नी गुलाब निवासी अम्मीडीह टोला गांव थाना डांगर गांव, जिला राजनाथगांव, बस चालक दीपक सहित चार की मौत हो गई।
इसके साथ ही सुधा मंडल निवासी पीवी-18 थाना गोंडा जिला कांकेर, लखन दास निवासी पीवी-18 थाना गोंडा जिला कांकेर, वीरेंद्र मंडल निवासी पीवी-3 थाना गोंडा हूर जिला कांकेर, सोमेश साहू निवासी ढाबा जिला राजनाथ गांव छत्तीसगढ़ सहित छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।