Varanasi Top 10 News 14 September : छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, सांसद का पीएम को पत्र, मजार बताकर तोड़ा सहित पढ़ें टाप 10 खबरें
Varanasi top 10 news today वाराणसी शहर सहित पूर्वांचल में कई खबरें रविवार को चर्चा में बनी रहीं। वाराणसी में छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ने के बाद बीएचयू के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। वहां चंदौली सांसद पहुंचे तो बेड खाली देखकर पीएम को उन्होंने शिकायती पत्र लिखा है। इसके अलावा पढ़ें बनारस पूर्वांचल की टाप10 खबरें।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today: वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में रविवार को कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी और चंदौली सांसद उनको बीएचयू में देखने गए तो पता चला आइसीयू के आधे बेड खाली हैं जबकि उनकी शिफारिश पर हमेशा आइसीयू फुल होने की बात कही जाती रही है। इस प्रकरण को लेकर उन्होंने पीएम को भी पत्र लिखा है।
वहीं नीरजा माधव को भारत सरकार द्वारा राजभाषा गौरव सम्मान, ताखेनुमा आकृति को हिंदू संगठनों ने मजार बताकर तोड़ा और नवरात्र से भारी GST की छूट, कार और बाइक बाजार में बुकिंंग का पिछला सभी रिकार्ड टूटने जैसी वाराणसी की खबरें खूब चर्चा में रहीं।
इसके अलावा पूर्वांचल में गाजीपुर में पुलिस पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत मामले में एसआईटी करेगी जांच, सियाराम उपाध्याय मौत मामले में एडीजी वाराणसी ने पारदर्शी जांच का दिया आश्वासन, मऊ में पिस्टल लहराते बदमाश घर में घुसे, जौनपुर में भाइयों की हत्या में पुलिस की छह टीमें कर रहीं तलाश और मीरजापुर में गोकशी मामले में पुलिस की लापरवाही, चौकी प्रभारी समेत तीन लाइन हाजिर जैसी खबरें भी खूब चर्चा में रहीं।
क्लिक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -
- वाराणसी : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रशासन ने रविवार शाम को उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बीएचयू के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 89 वर्षीय छन्नूलाल मिश्र को 13 सितंबर 2025 की रात लगभग 11:00 बजे बुखार और सांस लेने में कठिनाई के कारण सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिसिन विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। इससे पहले, उनका इलाज रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल, मीरजापुर में चल रहा था। पिछले सात महीनों से वह अस्वस्थ हैं और उन्हें टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोआर्थराइटिस और बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ा है।
एक क्लिक में पढ़ें पहली खबर : पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, बीएचयू ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पढ़ें ताजा अपडेट...
- वाराणसी : चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंंह रविवार को बीएचयू में आइसीयू में भर्ती पद्मविभूषण से सम्माानित पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिलने गए तो उन्होंने आधे बेड खाली पाए। पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिलने गए तो उनको पता चला कि आइसीयू के तो आधे बेड खाली पड़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने बीएचयू अस्पताल प्रशासन से आपत्ति जताई और बताया कि 'सिफारिश करने पर तो सब बेड भरे मिलते हैं'। इस बाबत उन्होंने पीएम को पत्र भी लिखा है।
एक क्लिक में पढ़ें दूसरी खबर : सांसद जी बीएचयू में गए तो पता चला आइसीयू के आधे बेड खाली, बोले - 'सिफारिश करने पर सब भरे मिलते हैं'
- वाराणसी : सुप्रसिद्ध साहित्यकार और राष्ट्रपति द्वारा "नारी शक्ति पुरस्कार 2021" से सम्मानित डॉ. नीरजा माधव को इस वर्ष का राजभाषा गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें 14 सितंबर को गुजरात के गांधीनगर में हिन्दी दिवस के अवसर पर गृह मंत्री, भारत सरकार, अमित शाह के हाथों दिया गया। यह पुरस्कार संस्कृति, धर्म, कला और धरोहर को केंद्र में रखकर हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन हेतु दिया जाता है। डॉ. नीरजा माधव को यह पुरस्कार उनकी महत्वपूर्ण कृति "भारत का सांस्कृतिक स्वभाव" के लिए प्रदान किया गया है, जो 2024 में प्रलेक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई।
एक क्लिक में पढ़ें तीसरी खबर : वाराणसी की साहित्यकार नीरजा माधव को भारत सरकार द्वारा राजभाषा गौरव सम्मान
- वाराणसी : कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में रविवार को हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने बहिरंग विभाग के पास स्थित ताखेनुमा आकृति को मजार बताते हुए उसे तोड़ दिया। इस आकृति पर माला, फूल और एक चादर चढ़ाई गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर महिला अस्पताल की एसआईसी ने जिलाधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य, सीएमओ और सहायक पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर सूचित किया कि सोशल मीडिया पर इस आकृति का वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिससे भ्रम फैल रहा है।
एक क्लिक में पढ़ें चौथी खबर : ताखेनुमा आकृति को हिंदू संगठनों ने मजार बताकर तोड़ा, वाराणसी में राजकीय महिला अस्पताल का मामला
- वाराणसी : एक लंबे ब्रेक के बाद जीएसटी में व्यापक छूट के बाद नवरात्र में फिर से बाजार में जबरदस्त बूम आने वाली है। इसके लिए अभी से बाजार सजने लगा है। सबसे अधिक इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल, सराफा समेत अन्य सेक्टर में कारोबार की तैयारी है। कारोबारी विगल वर्षों की अपेक्षा तीस फीसद अधिक कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं। हर बार नवरात्र व दीवाली में सबसे अधिक वाहन, इलेक्ट्रानिक्स आइटम, आभूषणों की ही बिक्री होती है। अभी से खरीदार जीएसटी छूट के बाद बुकिंंग करना शुरू कर दिए हैं। इस बार रिकार्ड कारोबार तीस फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है, अभी से खरीदारों के आने के रुझान से कारोबारी काफी खुश हैं।
एक क्लिक में पढ़ें पांचवीं खबर : नवरात्र से भारी GST की छूट, कार और बाइक बाजार में बुकिंंग का पिछला सभी रिकार्ड टूटा, देखें लिस्ट...
- गाजीपुर : नोनहरा पुलिस की पिटाई से कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने घटना की एसआईटी से जांच कराने का आदेश दिया है। दूसरे जिले के पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी जांच करेंगे। उनके साथ जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी व पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह भी साथ रहे। नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की पुलिस पिटाई से मृत्यु के बाद जिले में मचे सियासी घमासान के बीच जिलाध्यक्ष की सीएम से मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
एक क्लिक में पढ़ें छठवीं खबर : गाजीपुर में पुलिस पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत मामले में एसआईटी करेगी जांच, सीएम ने दिया न्याय का भरोसा
- गाजीपुर: नोनहरा पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद पुलिस मकहमा आगे की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर जमाए हुए हैं। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा दोनों ने रविवार को जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक जांच पारदर्शी हो रही है और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कठाेर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने सभी से अपील किया कि इस प्रकरण की आड़ में जाति-धर्म के नाम वैमनस्यता न फैलाया जाए। सभी जांच पारदर्शी तरीके से हो रही है।
एक क्लिक में पढ़ें सातवीं खबर : सियाराम उपाध्याय मौत मामले में एडीजी वाराणसी ने पारदर्शी जांच का दिया आश्वासन
- मऊ : जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के राजनपुर गांव में शनिवार रात करीब साढ़ नौ बजे के करीब पांच-छह बदमाश पिस्टल लहराते दिनेश सिंह के मकान में घुस गए। गनीमत रही कि बरामदे में बैठे सभी लोग आरोपितों को देख घर के अंदर की तरफ भागे और जान बचाई। भले ही दिनेश सिंह के घर पर हुई इस वारदात में परिवार बाल-बाल बच गया लेकिन आरोपित पिस्टल के बट से जंगले पर कई बार वार किया और धमकाते हुए फरार हो गए। सारा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। रविवार को दिनेश सिंह की तहरीर पर हलधरपुर थाना में छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एक क्लिक में पढ़ें आठवीं खबर : मऊ में पिस्टल लहराते बदमाश घर में घुसे, परिवार बाल-बाल बचा, छह पर मुकदमा
- जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के रामनगर गांव के मझिगवां मोड़ के निकट बेलवार मार्ग पर शनिवार की रात दो भाइयों की गोली मारकर हत्या के मामले में बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात की गई है। घर में महिलाओं से भी हत्या की बात को छिपाया गया है। जहांगीर परिवार मुंबई में रहता है। उनके बेटे सुभानी की 2 अक्टूबर को मुंबई से ही शादी थी। शादी का कार्ड बांटने के लिए वह अपने 55 वर्षीय भाई शाहजहां के साथ निकले थे। रात लगभग दस बजे दोनों भाई कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे थे।
एक क्लिक में पढ़ें नौवीं खबर : भाइयों की हत्या में पुलिस की छह टीमें कर रहीं तलाश, नहीं लग सका है हत्यारों का सुराग
- मीरजापुर: चुनार कोतवाली क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव में गोकशी के मामले में पुलिस की लापरवाही ने गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है। इस प्रकरण में स्थानीय निवासी अखिलेश यादव की गाय की गोकशी की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई में सुस्ती को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शनिवार को कजरहट चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश यादव और संतोष यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपित अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
एक क्लिक में पढ़ें दसवीं खबर : मीरजापुर में गोकशी मामले में पुलिस की लापरवाही, चौकी प्रभारी समेत तीन लाइन हाजिर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।