Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियाराम उपाध्याय मौत मामले में एडीजी वाराणसी ने पारदर्शी जांच का दिया आश्वासन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:02 PM (IST)

    एडीजी वाराणसी ने गाजीपुर के निवासियों से अपील की है कि सियाराम उपाध्याय की मौत की जांच पारदर्शी तरीके से की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की गहनता से जांच की जा रही है ताकि कोई भ्रांति न रहे। उन्होंने लोगों से जाति-धर्म के नाम पर वैमनस्यता न फैलाने की अपील की।

    Hero Image
    एडीजी वाराणसी ने जनपदवासियों से की अपील, पारदर्शी हो रही प्रत्येक जांच।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। नोनहरा पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद पुलिस मकहमा आगे की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर जमाए हुए हैं।

    वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा दोनों ने रविवार को जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक जांच पारदर्शी हो रही है और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कठाेर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने सभी से अपील किया कि इस प्रकरण की आड़ में जाति-धर्म के नाम वैमनस्यता न फैलाया जाए। सभी जांच पारदर्शी तरीके से हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंसांसद जी बीएचयू में गए तो पता चला आइसीयू के आधे बेड खाली, बोले - 'सिफार‍िश करने पर सब भरे म‍िलते हैं'

    एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि थाने में प्रदर्शन के दौरान उन्हें वहां से हटाया गया। आराेप है कि इस दौरान लगी चोट से सियाराम की मौत हो गई। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के डीएम ने आदेशित कर दिया है और टीम भी गठित है। जांच बिल्कुल पारदर्शी होगी और रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डीआइजी, एसपी और मैं स्वयं स्वजन से मिले। अब तक पुलिस की कार्रवाई से स्वजन संतुष्ट हैं।

    जाति और धर्म के आधार पर इस प्रक्ररण की आड़ में कोई वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास ना करें। मैं और पुलिस बल कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने कहा कि स्वजन के सभी आरोपों की जांच की जाएगी, जो भी होगा पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोेग्राफी कराई गई। रिपोर्ट की गहनता से अवलोकन किया जा रहा है।

    इसके साथ ही सीएमओ को अलग से लिखा जाएगा कि वह गहनता पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करें, ताकि किसी प्रकार की काेई भ्रांति ना रहे। घटना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सभी प्रकरण की जांच की जा रही है। सही तथ्य सबके सामने आने चाहिए। इस उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें नवरात्र से GST पर भारी छूट, कार और बाइक बाजार में बुक‍िंंग का प‍िछला सभी र‍िकार्ड टूटा, देखें लि‍स्‍ट...