सांसद जी बीएचयू में गए तो पता चला आइसीयू के आधे बेड खाली, बोले - 'सिफारिश करने पर सब भरे मिलते हैं'
बीएचयू के डॉक्टरों की काम चोरी है या फिर कोई साजिश? यह शब्द चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह के हैं। वह रविवार को छन्नूलाल मिश्र को देखने गए तो वहां पर उनको आधे से अधिक बेड खाली मिले। इसके बाद उन्होंने बीएचयू के प्रशासन को घेरा और उनको लापरवाह बताया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। चंदौली सांसद रविवार को बीएचयू में आइसीयू में भर्ती पद्मविभूषण से सम्माानित पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिलने गए तो उन्होंने आधे बेड खाली पाए। पंडित छन्नूलाल मिश्र से मिलने गए तो उनको पता चला कि आइसीयू के तो आधे बेड खाली पड़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने बीएचयू अस्पताल प्रशासन से आपत्ति जताई और बताया कि 'सिफारिश करने पर तो सब बेड भरे मिलते हैं'। इस बाबत उन्होंने पीएम को पत्र भी लिखा है।
दरअसल रविवार को दोपहर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने बीएचयू अस्पताल पहुंचकर कर वहां भर्ती जाने माने शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनकी पुत्री एवं इलाज कर रहे डॉक्टर से मिलकर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
यह भी पढ़ें : पद्मविभूषण से सम्माानित पंडित छन्नूलाल मिश्र माइनर अटैक पड़ने पर बीएचयू के आईसीयू में भर्ती
इस दौरान उन्होंने आइसीयू में व्यवस्थाओं को देखा तो खिन्नता प्रकट की। उन्होंने इस बाबत आइसीयू से बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों को अपनी आपत्ति भी प्रकट की। बातचीत में सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह ने बीएचयू में इलाज की व्यवस्था से नाराजगी प्रकट की। कहा कि मैं जब भी बीएचयू में किसी मरीज को यहां के लिए सिफारिश करता हूं तो यहां से एक ही रिपोर्ट जाती है कि अभी आईसीयू में बेड खाली नहीं है। व्यवस्था से नाराज होने के बाद बाहर आकर उन्होंने दोपहर बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बीएचयू की इस व्यवस्था से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बताया कि मैं आज यहां जो देख रहा हूं कि यहां पर 50 परसेंट से अधिक बेड खाली पड़े हुए हैं। इसका मतलब यह है कि यह डॉक्टरों की काम चोरी है या फिर कोई साजिश। कहा कि, मैं वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग करता हूं कि एक टीम गठित करके इसकी जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिससे इस अस्पताल का संचालन सही तरीके से हो सके। इस दौरान उनके साथ में सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, अजय फौजी, वरुण सिंह, सुनील यादव व संजय यादव उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।