Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मविभूषण से सम्माानित पंडित छन्नूलाल मिश्र माइनर अटैक पड़ने पर बीएचयू के आईसीयू में भर्ती

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र को माइनर हार्ट अटैक आने के बाद बीएचयू के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी बेटी नम्रता मिश्र ने बताया कि उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे पंडित छन्नूलाल मिश्र को पहले रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    Hero Image
    कार्डियक अटैक के बाद बीएचयू वाराणसी स्थित इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। उपशास्त्रीय गायक पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की माइनर कार्डियक अटैक के बाद उनको बीएचयू वाराणसी स्थित इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में अभी थोड़ा सुधार होना बताया गया है। उनकी छोटी बेटी प्रोफेसर नम्रता मिश्र ने बताया कि पिता जी को बीएचयू वाराणसी के इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में रविवार को थोड़ा सुधार हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित छन्नूलाल मिश्र पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे है। एक सप्ताह से उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई। 12 सितंबर को मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्राेफेसर संजीव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उनसे मिलने गए थे। उनकी सारी जांच कराई थी। डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी के लिए लगाया था। प्राचार्य ने उनको हारमोनियम बजाकर एक भजन भी सुनाया था।

    यह भी पढ़ें नवरात्र से GST पर भारी छूट, कार और बाइक बाजार में बुक‍िंंग का प‍िछला सभी र‍िकार्ड टूटा, देखें लि‍स्‍ट...

    शुक्रवार की रात उनकी तबीयत अचानक अधिक खराब होने पर उनको नगर के ओझला पुल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। शनिवार की रात अचानक उनको माइनर हार्ट अटैक आने की शिकायत पर चिकित्सकों ने उनको बीएचयू के लिए रेफर कर दिया था। बताया गया कि उनके चेस्ट में इंफेक्शन है। खून की कमी भी है।

    फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। आजमगढ़ में जन्मे पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बनारस को अपनी कर्मभूमि बनाया। वे किराना और बनारस घराने की गायकी के प्रमुख प्रतिनिधि हैं। भारत सरकार उन्हें 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 2010 में पद्मभूषण और 2020 में पद्मविभूषण से सम्मानित कर चुकी है। 2014 में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे।

    वहीं सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का कुशलक्षेम जानने कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी भी पहुंचे। कुलपति ने छन्नूलाल जी के शीघ्र स्वस्थ होने की इस दौरान कामना भी की।

    सपा प्रतिनिधिमंडल ने लिया हालचाल

    रव‍िवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने बीएचयू अस्पताल पहुंचकर कर वहां भर्ती शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र का उनकी पुत्री एवं इलाज कर रहे डॉक्टर से मिलकर उनका हालचाल जाना। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

    यह भी पढ़ें आयकर रिटर्न के ल‍िए आज और कल भर ही है मौका, भर लें आयकर रिटर्न, पोर्टल भी कर रहा परेशान