आयकर रिटर्न के लिए आज और कल भर ही है मौका, भर लें आयकर रिटर्न, पोर्टल भी कर रहा परेशान
आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है जिसके चलते करदाताओं में हड़बड़ी है। बैंक बंद होने और आयकर पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के कारण एआईएस और टीआईएस डाउनलोड करने में दिक्कतें आ रही हैं। करदाताओं को ब्याज शेयर मार्केट और सैलरी विवरण प्राप्त करने में परेशानी हो रही है जो टैक्स निर्धारण में सहायक होते हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। आयकर भरने की तिथि में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। 15 सितंबर ही रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के बीच डाउनलोड नहीं हो पा रहे थे एनुअल इंफारमेशन स्टेटमेंट तो टैक्स इंफारमेशन स्टेटमेंट भी लोगों को परेशान कर रहा है।
आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इस तिथि के नजदीक आते ही कई लोग एक-दो दिन पहले से ही रिटर्न दाखिल करने में जुट गए हैं। शनिवार को बैंकों की छुट्टी होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : बीएचयू में हमला करवाने के आरोपित प्रोफेसर का री-ज्वानिंग प्रयास, विभाग ने ठुकराया पत्र
इसके साथ ही आयकर पोर्टल में भी तकनीकी समस्याएं आईं, जिससे रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रविवार को भी बैंक बंद रहने के कारण टैक्स जमा करने में और अधिक दिक्कतें आएंगी। सोमवार को रिटर्न की अंतिम तिथि होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।
करदाताओं को एनुअल इंफारमेशन स्टेटमेंट (एआइएस) और टैक्स इंफारमेशन स्टेटमेंट (टीआइएस) डाउनलोड करने में भी समस्याएं आ रही हैं। सीए विजय शर्मा ने बताया कि शनिवार को पूरे दिन आयकर विभाग के पोर्टल में गड़बड़ी रही, जिसके कारण एआइएस डाउनलोड नहीं हो सका। इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें भी की गईं।
वरिष्ठ सीए जय प्रद्धवानी ने कहा कि दो दिन बैंकों के बंद रहने से टैक्स जमा करना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, एआइएस और टीआइएस के डाउनलोड में भी दिक्कतें आ रही हैं। इन दस्तावेजों में आयकरदाता के ब्याज, शेयर मार्केट, सेलरी आदि का विवरण होता है, जो टैक्स का सही निर्धारण करने में सहायक होता है।
यह भी पढ़ें : काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर 2025 को, तैयारियों ने पकड़ा जोर
काशी के कई सीए ने सरकार से आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। शनिवार की रात तक देश में लगभग छह करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल कर दिए थे, जबकि अभी भी लगभग दो करोड़ रिटर्न दाखिल होना बाकी है। पिछले वर्ष लगभग 7.25 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किए थे।
इस स्थिति में करदाताओं को सलाह दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपने रिटर्न दाखिल करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित कर लें। आयकर विभाग की ओर से भी करदाताओं को समय पर रिटर्न दाखिल करने की सलाह दी गई है। इस प्रकार, अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण करदाताओं में हड़बड़ी बढ़ गई है। सभी को चाहिए कि वे अपने रिटर्न को समय पर दाखिल करें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।