पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, बीएचयू ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पढ़ें ताजा अपडेट...
पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र जो बुखार और सांस लेने की समस्या के कारण बीएचयू के आईसीयू में भर्ती हैं। 89 वर्षीय छन्नूलाल मिश्र को टाइप-2 डायबिटीज और उच्च रक्तचाप जैसी कई बीमारियाँ हैं। बीएचयू प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है। उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र के स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में चंदौली सांसद द्वारा अस्पताल जाने के बाद से विवाद उत्पन्न हुआ है। इस संदर्भ में, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रशासन ने रविवार शाम को उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
बीएचयू के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 89 वर्षीय छन्नूलाल मिश्र को 13 सितंबर 2025 की रात लगभग 11:00 बजे बुखार और सांस लेने में कठिनाई के कारण सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिसिन विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। इससे पहले, उनका इलाज रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल, मीरजापुर में चल रहा था। पिछले सात महीनों से वह अस्वस्थ हैं और उन्हें टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोआर्थराइटिस और बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें : सांसद जी बीएचयू में गए तो पता चला आइसीयू के आधे बेड खाली, बोले - 'सिफारिश करने पर सब भरे मिलते हैं'
उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जिसके कारण उन्हें बिस्तर पर घाव हो गए हैं, जो सेप्टीसीमिया से जटिल हो गए हैं। वर्तमान में, उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) का भी निदान किया गया है। अस्पताल में उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उचित एंटीबायोटिक थेरेपी, इंसुलिन और अन्य सहायक उपचार दिए जा रहे हैं।
देर शाम से उनके महत्वपूर्ण मापदंडों में स्थिरता के संकेत मिले हैं। अस्पताल प्रशासन ने सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का आश्वासन दिया है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। बीएचयू ने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें और इस दौरान मरीज तथा उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें।
यह भी पढ़ें : पद्मविभूषण से सम्माानित पंडित छन्नूलाल मिश्र माइनर अटैक पड़ने पर बीएचयू के आईसीयू में भर्ती
छन्नूलाल मिश्र भारतीय संगीत जगत के एक प्रतिष्ठित नाम हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर देशभर में चिंता व्यक्त की जा रही है। उनके प्रशंसक और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस प्रकार, यह मामला न केवल उनके स्वास्थ्य से जुड़ा है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और संगीत के प्रति लोगों की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।
बीएचयू प्रशासन ने इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरतने का आश्वासन दिया है और सभी आवश्यक जानकारी समय-समय पर साझा करने का वादा किया है। इस प्रकार, छन्नूलाल मिश्र के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर बनाए रखना आवश्यक है, ताकि उनके प्रशंसक और शुभचिंतक सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।