मऊ में पिस्टल लहराते बदमाश घर में घुसे, परिवार बाल-बाल बचा, छह पर मुकदमा
मऊ के हलधरपुर क्षेत्र के राजनपुर गांव में शनिवार रात कुछ बदमाश पिस्टल लहराते हुए दिनेश सिंह के घर में घुस गए। बरामदे में बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बदमाशों ने पिस्टल के बट से हमला किया और धमकाते हुए फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जागरण संवाददाता, मऊ। जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के राजनपुर गांव में शनिवार रात करीब साढ़ नौ बजे के करीब पांच-छह बदमाश पिस्टल लहराते दिनेश सिंह के मकान में घुस गए। गनीमत रही कि बरामदे में बैठे सभी लोग आरोपितों को देख घर के अंदर की तरफ भागे और जान बचाई।
भले ही दिनेश सिंह के घर पर हुई इस वारदात में परिवार बाल-बाल बच गया लेकिन आरोपित पिस्टल के बट से जंगले पर कई बार वार किया और धमकाते हुए फरार हो गए। सारा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। रविवार को दिनेश सिंह की तहरीर पर हलधरपुर थाना में छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : नवरात्र से GST पर भारी छूट, कार और बाइक बाजार में बुकिंंग का पिछला सभी रिकार्ड टूटा, देखें लिस्ट...
राजनपुर गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र भवानी सिंह के मुताबिक उनके बड़े भैया भैरव सिंह थार लेकर मऊ गए थे। वहां से लौटते समय पहसा बाजार में भीड़भाड़ के दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। उस दौरान बड़े भैया ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराते हुए घर लौट आए। सभी लोग रात में साढ़े नौ बजे के करीब खाने खाने की तैयारी कर रहे थे।
बरामदे में पिता दिनेश सिंह, माता आद्रेशा सिंह व मामा राहुल सिंह बैठे हुए थे। इसी दौरान आदित्य यादव उर्फ गोलू निवासी पहसा, शिवा यादव निवासी अली नगर, धर्मराज निवासी बुढ़ावे, अनुज व अंकित यादव निवासी जमालपुर बुलंद तथा राजन यादव निवासी पहसा एकराय होकर बाइक से पिस्टल लहराते आए और बरामदे की तरफ दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें : सांसद जी बीएचयू में गए तो पता चला आइसीयू के आधे बेड खाली, बोले - 'सिफारिश करने पर सब भरे मिलते हैं'
आरोपितों के हाथ में पिस्टल देख सभी लोग घर के अंदर भागे। आरोप है कि इस दौरान एक आरोपित ने दिनेश सिंह के मुंह पर पिस्टल सटा दिया। उसने कई बार प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चली। ऐसे में आरोपित पिस्टल के बट से जंगले पर वार करने लगे और धमकाते हुए फरार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पिता ने लगाया आरोप, बेटे को मारने आए थे बदमाश
पिता दिनेश सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपित, मेरे बेटे को मारने आए थे। बाजार में कहासुनी के दौरान आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया। घर पर आने से पहले बड़े बेटे के मोबाइल पर एक आरोपित का फोन भी आया था जिसमें जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
बोले अधिकारी
आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस सहित एसओजी व सर्विलांस की टीम लगाई गई है।
- विजय प्रकाश मौर्या, थानाध्यक्ष, हलधरपुर, मऊ
यह भी पढ़ें :
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।