गाजीपुर में पुलिस पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत मामले में एसआईटी करेगी जांच, सीएम ने दिया न्याय का भरोसा
गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में सियासी घमासान मचा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है। दूसरे जिले के पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी मामले की जांच करेंगे।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। नोनहरा पुलिस की पिटाई से कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने घटना की एसआईटी से जांच कराने का आदेश दिया है। दूसरे जिले के पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी जांच करेंगे।
उनके साथ जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी व पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह भी साथ रहे।
नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की पुलिस पिटाई से मृत्यु के बाद जिले में मचे सियासी घमासान के बीच जिलाध्यक्ष की सीएम से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मुख्यमंत्री को पूरे प्रकरण से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें : नवरात्र से GST पर भारी छूट, कार और बाइक बाजार में बुकिंंग का पिछला सभी रिकार्ड टूटा, देखें लिस्ट...
करीब 30 मिनट तक हुई मुलाकात में पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। भाजपा के जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने दैनिक जागरण को फोन पर बताया कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री काफी दुखी व गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। उन्हें इंसाफ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को घटना की एसआइटी जांच दूसरे जिले के एसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।