Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Top 10 News 12 September 2025 : बाबा दरबार में मॉरीशस के पीएम, पत्‍नी ने खरीदी बनारसी साड़ी और बीएचयू में व‍िदेशी छात्रा की मौत सह‍ित पढ़ें टाप 10 खबरें

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:56 PM (IST)

    Varanasi top 10 news today वाराणसी में शुक्रवार 12 स‍ितंबर 2025 को श्री काशी व‍िश्‍वनाथ मंद‍िर स्‍थ‍ित बाबा दरबार के गर्भगृह में मॉरीशस के पीएम ने सपत्‍नीक सव‍िध‍ि दर्शन पूजन क‍िया। वहीं उनकी पत्‍नी ने बनारसी साड़ी खरीदी। जबक‍ि बीएचयू में व‍िदेशी छात्रा की संद‍िग्‍ध मौत से पर‍िसर में काफी गहमागहमी बनी रही।

    Hero Image
    एक ही खबर में पढ़ें वाराणसी सह‍ित पूर्वांचल की टाप टेन खबरें।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today : वाराणसी में 12 स‍ितंबर 2025 को मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बाबा दरबार में हाज‍िरी लगाई और दर्शन पूजन क‍िया। इसके अलावा उनकी पत्‍नी ने बनारसी साड़‍ियों की खरीदारी भी की। 

    वहीं बनारस में बीएचयू की एक व‍िदेशी छात्रा की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ितयों में मौत, काशी विश्वनाथ पहुंचीं अपर्णा यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे आइआइए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी एक्सपो-2025 का शुभारंभ आद‍ि खबरें खूब चर्चा में रहीं। 

    दूसरी ओर पूर्वांचल की खबरों में गाजीपुर में तेरहवीं में गैस सिलिंडर लीक से कई झुलसे, गाजीपुर में पोस्टमार्टम ने खोला चौंकाने वाला राज, बल‍िया में वृद्ध महिला पर बंदरों के हमले से मौत, चंदौली में गंगा घाटों पर मगरमच्छ का आतंक और चुनार में गोकशी से सनसनी आद‍ि खबनें चर्चा में रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍ल‍िक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -

    • वाराणसी : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भी दर्शन पूजन किया। प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ आए प्रतिनिधि मंडल ने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। इस धार्मिक यात्रा के दौरान आचार्य टेक नारायण उपाध्याय, नीरज पांडेय और अंकित ने प्रधानमंत्री का पूजन कराया। पूजा का उद्देश्य दोनों देशों की सुख-समृद्धि की कामना करना था। बाहर न‍िकलने के बाद सभी डेलीगेशन काफी प्रसन्‍न नजर आए।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पहली खबरमॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहीं मौजूद

    • वाराणसी : काशी की धर्म, अध्यात्म और संस्कृति से मॉरीशस के पीएम डा. नवीनचंद्र रामगुलाम प्रभाव‍ित हुए तो बनारसी खान पान और पहनावा भी उनको खूब भाया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम को गुलाबी मीनाकारी से बनी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की अनुकृति भेंट की। यह जीआई टैग और ओडीओपी के तहत गुलाबी मीनाकारी कला का उत्कृष्ट नमूना है। मॉरीशस के मेहमानों का काशी आगमन और बनारसी हस्तकला के प्रति उनका आकर्षण इस रिश्ते को और मजबूत बनाएगा। तो वहीं काशी की पहचान बनारसी साड़ी और गुलाबी मीनाकारी वैश्विक मंच पर भारत की हस्तकला को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका न‍िभाते हैं।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दूसरी खबरबनारसी साड़ी की कायल हुईं मेहमान पीएम की पत्नी, अचानक शोरूम पहुंचकर की खरीदारी

    • वाराणसी : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इंडियन फिलॉसफी से पीएचडी कर रही एक विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान फिलिप फ्रांसिस्का (27 वर्ष), निवासी रोमानिया के रूप में हुई है। वह वर्तमान में चौक थाना क्षेत्र के सीके 8/125 गढ़वासी टोला स्थित मकान में किराए पर रह रही थी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा दरवाजा नहीं खोल रही है। इस पर चौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला। जब पुलिस अंदर गई, तो छात्रा अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पाई गई।

    एक क्‍लि‍क में पढ़ें तीसरी खबरBHU में इंडियन फिलॉसफी से पीएचडी कर रही विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

    • वाराणसी : मुलायम पर‍िवार की बहू अपर्णा के भाजपा में आने के बाद से ही उनकी सक्र‍ियता लगातार बनी हुई है। भाजपा के ह‍ित में उनके बयान भी बीते दि‍नों चर्चा में रही है। वह शुक्रवार को बाबा काशी व‍िश्‍वनाथ दरबार पहुंचीं और बाबा का सव‍िध‍ि दर्शन- पूजन क‍िया और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने काशी के व‍िकास और स‍ियासी सवालों पर भी जवाब द‍िया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन- पूजन क‍िया। मंदिर के अर्चक ने सव‍िधि उनको दर्शन - पूजन करवाया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें चौथी खबरकाशी विश्वनाथ पहुंचीं अपर्णा यादव, पीएम मोदी के काशी में विकास कार्यों पर कही यह बात

    • वाराणसी : आइआइए टूरीज्म एक्सपो की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विनायक प्लाजा मलदहिया स्थित संगठन के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने की। बताया कि 11 सितंबर को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला। इस दौरान सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में आगामी दिसंबर में आइआइए द्वारा आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी एक्सपो-2025 की संपूर्ण जानकारी दी। एक्सपो का शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया जिसको मंत्री ने तुरंत स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पांचवीं खबरवाराणसी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे आइआइए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी एक्सपो-2025 का शुभारंभ

    • गाजीपुर : करमपुर में तेरहवीं के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई, जिससे कई लोग झुलस गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें अन्यत्र रेफर किया जा रहा है। इस हादसे में दौ हलवाई सह‍ित कुल आठ लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं। घटना की जानकारी के अनुसार, करमपुर में एक परिवार द्वारा आयोजित तेरहवीं समारोह के दौरान यह दुर्घटना हुई। समारोह में शामिल लोग अचानक गैस सिलिंडर से निकली आग की चपेट में आ गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल का दौरा किया है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें छठवीं खबरगाजीपुर में तेरहवीं के आयोजन में गैस सिलिंडर लीक होने से लगी भीषण आग, कई लोग आग में झुलसे

    • गाजीपुर: ज‍िले में दूसरे के खेत में बिजली का खंभा लगाने के विरोध में थाने में धरना के दौरान पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद रात करीब साढ़े दस बजे तक तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्‍टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजन को सिपुर्द कर दिया गया। नगर के श्मशान घाट पर सियाराम के बड़े भाई शशिकांत ने जैसे ही मुखाग्नि दी तो सभी की आँखें भर आई। हर कोई क्रूर खाकी को ही कोसता नजर आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चार जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि मौत का कारण हदस से हार्टअटैक बताया गया है। पुलिस प्रशासन ने रात में ही शव के अंतिम संस्कार के बाद राहत की सांस ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर नहीं ले जाया गया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें सातवीं खबरगाजीपुर में पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत मामले में पोस्टमार्टम ने खोला चौंकाने वाला राज

    • बलिया : सिकियां गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना में 65 वर्षीय कांति देवी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब कांति देवी छत पर कपड़े उतारने गई थीं। अचानक बंदरों का झुंड छत पर पहुंच गया, जिससे वह घबरा गईं और कपड़े समेटते हुए सीढ़ी से नीचे भागने लगीं। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर गईं। परिवार के सदस्यों ने शोर सुनकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांति देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका था। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जो अब इस दुखद घटना के बाद गहरे सदमे में हैं। गांव के लोग बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे प्रतिदिन इन बंदरों से परेशान रहते हैं।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें आठवीं खबरबल‍िया में छत पर कपड़ा उतारने गई वृद्ध महिला पर बंदरों का हमला, गिरने से मौत

    • चंदौली : वाराणसी से चंदौली तक इस बार गंगा में आई बाढ़ में मरमच्‍छ को लेकर च‍िंंता का महौल बना हुआ है। इसी कड़ी में तटवर्ती गांवों के गंगा घाटों पर मगरमच्छ की मौजूदगी लगातार श्रद्धालुओं के लिए खौफ का कारण बनती जा रही है। कुछ दिन पहले कवलपुरा गांव के सामने गंगा नदी के रामजानकी मंदिर घाट पर विशाल मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। अब वही स्थिति सोनहुली गंगा घाट पर भी सामने आई है। सोनहुली घाट पर भी एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया है, जो पानी में मंडराता हुआ नजर आया। इस वजह से स्नान और पूजा के लिए घाट पर आने वाले श्रद्धालु सहमे हुए हैं।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें नौवीं खबरवाराणसी से लेकर चंदौली तक गंगा घाटों पर मगरमच्छ का आतंक, प्रसार‍ि‍त हो रहे वीड‍ियो ने डराया

    • मीरजापुर : चुनार क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव में गुरुवार की सुबह पावरहाउस गेट के आगे से पिरल्लीपुर गांव जाने वाले संपर्क मार्ग पर करीब सौ मीटर आगे गोकशी कर गर्भवती गाय के अवशेष और भ्रूण फेंका मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। वहीं चुनार में हुई गोकशी मामले में शुक्रवार को चुनार कोतवाली में विरोध करने पहुंचे हिन्दू समाज के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उसके बाद से शुरू हुआ व‍िवाद शुक्रवार को भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद गो हत्यार गोमांस लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अवशेष व भ्रूण को दफनावाया। इस प्रकार की गोकशी जैसी संवेदनशील घटना पहली बार चुनार इलाके में सामने आई है। इससे लोगों में रोष और चिंता का माहौल है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दसवीं खबरमीरजापुर के चुनार में गोकशी से सनसनी, पुलिस टीमें संदिग्धों से कर रही पूछताछ