Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU में इंडियन फिलॉसफी से पीएचडी कर रही विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:10 PM (IST)

    वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इंडियन फिलॉसफी में पीएचडी कर रही एक विदेशी छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। 27 वर्षीय फिलिप फ्रांसिस्का अपने किराए के कमरे में मृत मिलीं। पुलिस को दरवाजा खोलकर अंदर जाना पड़ा। दोस्तों के अनुसार वह मानसिक तनाव में थी और अकेलापन महसूस कर रही थी।

    Hero Image
    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इंडियन फिलॉसफी से पीएचडी कर रही एक विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान फिलिप फ्रांसिस्का (27 वर्ष), निवासी रोमानिया के रूप में हुई है। वह वर्तमान में चौक थाना क्षेत्र के सीके 8/125 गढ़वासी टोला स्थित मकान में किराए पर रह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा दरवाजा नहीं खोल रही है। इस पर चौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला। जब पुलिस अंदर गई, तो छात्रा अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पाई गई। इसके बाद पुल‍िस ने आसपास जांच कर आगे की व‍िध‍िक कार्रवाई शुरू की। 

    घटना की जानकारी के बाद सबसे पहले चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और प्रारंभ‍िक जांच पड़ताल के बाद शव को शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भेजा। पुलिस के अनुसार छात्रा के मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

    पुलिस ने बताया कि फिलिप फ्रांसिस्का पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। उसके दोस्तों ने बताया कि वह अपने परिवार से दूर थी और अकेलेपन का अनुभव कर रही थी। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने बताया कि फिलिप के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसकी मौत आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हुई। फिलिप के दोस्तों ने कहा कि वह एक प्रतिभाशाली छात्रा थी और अपने अध्ययन में बहुत रुचि रखती थी।

    इस घटना ने विश्वविद्यालय परिसर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। छात्राओं और छात्रों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि वे इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है, जो इस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करेगी। फिलिप के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी मानसिक स्थिति के पीछे क्या कारण थे।

    इस घटना ने न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे वाराणसी में शोक की लहर फैला दी है। वहीं दूसरी ओर छात्रा की मौत के बारे में मकान माल‍िक विशाल खन्ना ने बताया क‍ि कुछ दोस्‍त उसके म‍िलने आए थे जहां ताला नहीं खुलने पर उन्‍होंने संपर्क क‍िया तो इस बाबत पुल‍िस को फोन करके बुलाया गया ताक‍ि आगे की कार्रवाई हो सके। इसके बाद व‍िध‍िक कार्रवाई का दौर शुरू हुआ।