Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे आइआइए अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी एक्सपो-2025 का शुभारंभ

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:01 PM (IST)

    वाराणसी में आईआईए टूरिज्म एक्सपो की तैयारी को लेकर बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने अध्यक्षता की। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिसंबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2025 के शुभारंभ को स्वीकार किया। दिनेश गोयल ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की बात कही।

    Hero Image
    वाराणसी में आईआईए टूरिज्म एक्सपो की तैयारी को लेकर बैठक हुई।

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। आइआइए टूरीज्म एक्सपो की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विनायक प्लाजा मलदहिया स्थित संगठन के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने की। बताया कि 11 सितंबर को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में आगामी दिसंबर में आइआइए द्वारा आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी एक्सपो-2025 की संपूर्ण जानकारी दी। एक्सपो का शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया जिसको मंत्री ने तुरंत स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की।

    प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता, दिल्ली और नोएडा से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विशारद गौतम शामिल थे। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आइआइए को बधाई देते हुए संगठन द्वारा सरकार एवं उद्यमी के बीच सेतु के रूप में काम करने एवं उद्योग जगत व उधमी की समस्याओं से सरकार को अवगत कराकर समाधान करने तक किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

    केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने बताया कि भारत देश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और मुख्यतः वाराणसी जो कि विश्व की प्राचीनतम जीवंत नगरी है एवं देश की सांस्कृतिक राजधानी होने के साथ साथ हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र भी है, वाराणसी को केंद्र में रखते हुए पूरे प्रदेश में पर्यटन और संस्कृति के विकास पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    आइआइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि एक्सपो में भारत में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा पर्यटन की विशेष योजनाओं एवं इस क्षेत्र में निवेश, रोज़गार सृजन और सरकार की अनेक लाभकारी परियोजनाओं से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त होगी l इसके साथ ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं रोमांचक पर्यटक स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी भी एक छत के नीचे प्राप्त होगी।

    आइआइए राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हास्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता ने केंद्रीय मंत्री को दो दिवसीय एक्सपो की पूरी थीम के बारे में अवगत कराया और बताया कि एक्सपो में वाराणसी के सांस्कृतिक महत्व को विशेष रूप से दर्शाया जाएगा जिससे देश विदेश से आने वाले उद्यमी, ट्रैवल व टूर ऑपरेटर्स सहित विशिष्ट विदेशी अतिथियों को भी आकर्षित किया जा सके और उनको पर्यटन का अनुभव और काशी की संस्कृति की जानकारी एक ही स्थान पर दी जा सके। बैठक में राष्ट्रीय सचिव अनुपम देवा, मनीष कटारिया, पंकज अग्रवाल,नीरज पारीख, प्रशांत अग्रवाल, गौरव गुप्ता आदि सदस्यों ने अपने विचार रखे।