Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत मामले में पोस्टमार्टम ने खोला चौंकाने वाला राज

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:50 PM (IST)

    गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की पुलिस पिटाई से मौत के बाद पोस्टमार्टम हुआ जिसमें शरीर पर चार गंभीर चोटें पाई गईं हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। परिजनों को शव सौंप दिया गया और रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुहम्मदाबाद बार एसोसिएशन ने घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार किया।

    Hero Image
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। ज‍िले में दूसरे के खेत में बिजली का खंभा लगाने के विरोध में थाने में धरना के दौरान पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद रात करीब साढ़े दस बजे तक तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्‍टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजन को सिपुर्द कर दिया गया। नगर के श्मशान घाट पर सियाराम के बड़े भाई शशिकांत ने जैसे ही मुखाग्नि दी तो सभी की आँखें भर आई। हर कोई क्रूर खाकी को ही कोसता नजर आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चार जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि मौत का कारण हदस से हार्टअटैक बताया गया है। पुलिस प्रशासन ने रात में ही शव के अंतिम संस्कार के बाद राहत की सांस ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर नहीं ले जाया गया।

    अंतिम संस्कार के समय काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। घटना के बाद बड़े भाई को गुजरात से फ़्लाइट से बुलवाया गया था। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। उधर, मुहम्मदाबाद बार एसोसिएशन ने नोनहरा पुलिस की पिटाई से चकरूकुंदीपुर के भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू की मौत के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी को मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा व विरोध में समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहे।

    अधिवक्ताओं ने नोनहरा पुलिस व पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। उधर दोपहर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। कहा कि घटना के दोषी पुलिसकर्मियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कार्यकर्ता की मौत पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इस दौरान लोगों की भी भारी भीड़ मौके पर जुटी रही और लोगों ने आरोप‍ितों पर कार्रवाई की मांग की है। 

    उधर, पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि स्वजन ने शाम को जो तहरीर दी थी, उसे वापस ले ली। अभी दूसरी तहरीर नहीं मिली। पुलिस अब मजिस्ट्रेटियल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। गुरुवार को वाराणसी में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों के निलंबन और पांच को लाइन हाजिर किया गया है। उधर, अमिताभ ठाकुर ने भी घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।