Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से लेकर चंदौली तक गंगा घाटों पर मगरमच्छ का आतंक, प्रसार‍ि‍त हो रहे वीड‍ियो ने डराया

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:38 AM (IST)

    चंदौली में कवलपुरा के बाद सोनहुली गंगा घाट पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत है। पहले कवलपुरा गांव के रामजानकी मंदिर घाट पर मगरमच्छ दिखा था अब सोनहुली घाट पर भी एक बड़ा मगरमच्छ पानी में मंडराता हुआ नजर आया। इससे स्नान और पूजा करने वाले श्रद्धालु डरे हुए हैं।

    Hero Image
    मगरमच्‍छ को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

    जागरण संवाददाता, धानापुर (चंदौली)। वाराणसी से चंदौली तक इस बार गंगा में आई बाढ़ में मरमच्‍छ को लेकर च‍िंंता का महौल बना हुआ है। इसी कड़ी में तटवर्ती गांवों के गंगा घाटों पर मगरमच्छ की मौजूदगी लगातार श्रद्धालुओं के लिए खौफ का कारण बनती जा रही है। कुछ दिन पहले कवलपुरा गांव के सामने गंगा नदी के रामजानकी मंदिर घाट पर विशाल मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। अब वही स्थिति सोनहुली गंगा घाट पर भी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनहुली घाट पर भी एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया है, जो पानी में मंडराता हुआ नजर आया। इस वजह से स्नान और पूजा के लिए घाट पर आने वाले श्रद्धालु सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय घाट पर लोगो का आवागमन रहता है। ऐसे में मगरमच्छ का वहां बने रहना गंभीर खतरा साबित हो सकता है।

    कवलपुरा घाट पर मगरमच्छ की मौजूदगी के बाद से ही ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब सोनहुली घाट पर दिखने के बाद लोगों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि तत्काल मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार घाटों के पास मंडराना आम लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है।