प्रतापगढ़ से प्रयागराज का Roadways Bus किराया कल से बढ़ जाएगा, अब आपको देने होंगे रुपये इतने, डायवर्जन रूट भी जान लें
प्रतापगढ़ में फाफामऊ पुल की मरम्मत 9 से 23 सितंबर तक चलेगी जिससे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को 30 किमी का अतिरिक्त मार्ग तय करना होगा। रूट बदलने से रोडवेज बसों का किराया बढ़ गया है जिससे यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। मार्ग परिवर्तन के कारण जाम और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अब 30 किमी की अतिरिक्त परिक्रमा करनी पड़ेगी। दरअसल, नौ सितंबर से 23 सितंबर तक प्रयागराज को लखनऊ-अयोध्या से जोड़ने वाले फाफामऊ पुल की मरम्मत होगी। ऐसे में 15 दिनों तक वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।
यह भी पढ़ें- Roadways Bus Fare Hike : लखनऊ व अयोध्या की दूरी 30 किमी बढ़ी, 39 रुपये बढ़ा किराया, इन जिलों का भी बढ़ा किराया
नौ से 23 सितंबर तक रोडवेज की बसें फाफामऊ से सहसों होकर प्रयागराज जाएंगी। किराया भी बढ़ गया है। प्रतापगढ़ डिपो से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अब 39 रुपये अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ेगा। इससे उनकी जेब अधिक ढीली होगी।
नौ से 23 सितंबर तक रोडवेज बसों का बदला रहेगा रूट
प्रयागराज को लखनऊ-अयोध्या से जोड़ने वाले फाफामऊ पुल पर नौ सितंबर से 23 सितंबर के लिए यातायात बंद रहेगा। पुल की मरम्मत की जाएगी। मरम्मत के कारण रोडवेज बसों का रूट भी बदलेगा और किराया भी बढ़ गया है।
प्रतापगढ़ से प्रयागराज का किराया कितना होगा
प्रतापगढ़ डिपो व अयोध्या रूट की रोडवेज बसों का भी रूट डाइवर्जन होगा और बसों को करीब 30 किमी का अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए 93 रुपये की जगह अब 132 रुपये किराया देना होगा।
यह भी पढ़ें- BOB के लोन अधिकारी को कुत्ते ने दौड़ाया, बचने को भागे तो सड़क पर गिर गए, नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के कुचलने से मौत
सुल्तानपुर से प्रयागराज के देने होंगे इतने रुपये
इसी तरह सुलतानपुर से प्रयागराज के लिए 157 रुपये की जगह अब 196 रुपये देना पड़ेगा। अयोध्या से प्रयागराज के लिए 172 रुपये की जगह 285 रुपये चुकाने होंगे। इसका असर यात्रियों की जेब पर भी पड़ेगा। बसें फाफामऊ से सहसों होकर प्रयागराज के लिए रवाना होंगी।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल
बोले एआरएम- फाफामऊ पुल की मरम्मत से किराया बढ़ा
रोडवेज के प्रतापगढ़ जिले के एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि फाफामऊ पुल की मरम्मत होगी। इस वहज से रूट डायवर्जन किया गया है। रूट पर जो भी अतिरिक्त किराया बढ़ा है। उसकी जानकारी परिचालकों दी गई है।
झेलेंगे जाम, ट्रेनों में बढ़ेगी भीड़
फाफामऊ से सहसों होकर प्रयागराज जाने वाली रूट पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। लखनऊ रूट व अयोध्या रूट के वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या भी उत्पन्न होगी। इधर, प्रयागराज रूट की ट्रेनों पर यात्रियाें का दबाव बढ़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।