Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:01 PM (IST)

    प्रयागराज के सराय इनायत क्षेत्र में तेंदुआ जमुनीपुर गांव पहुंचा और एक युवक को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग तेंदुआ की तलाश में जुटी है। तेंदुआ कई दिनों से वन विभाग को चकमा दे रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। उसे पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं और ट्रैकुलाइज करने की कोशिश जारी है।

    Hero Image
    प्रयागराज के सराय इनायत में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति घायल तारा बिंद। जागरण

    संसू, हनुमानगंज (प्रयागराज)। गंगापार में पिछले करीब माह भर से तेंदुआ ने आतंक मचा रखा है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है, हालांकि तेंदुआ इतना चालाक है कि वह पकड़ में नहीं आ रहा है। अब सेामवार को तेंदुआ ने एक युवक पर हमला कर अपने पंजों से घायल कर दिया। पूर्व में भी तेंदुआ ने मलखानपुर के राजेंद्र बिंद को घायल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय इनायत थाना क्षेत्र के सुदनीपुर कला गांव से तेंदुआ पहुंचा और जमुनीपुर गांव के युवक को पंजा मार कर घायल कर दिया। इसकी सूचना लोगों ने पीआरवी पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। युवक को इलाज के लिए सीएचसी बनी भेजा गया। जहां उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।

    जमुनीपुर निवासी तारा बिंद बना तेंदुआ का शिकार

    बताया गया है कि जमुनीपुर गांव निवासी तारा बिंद पुत्र लल्ला बिंद सोमवार सुबह खेत की ओर शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान वहां घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर अटैक कर दिया। उसके चिल्लाने पर ग्रामीण भी जुट गए। इसके बाद तेंदुआ गायब हो गया। 

    यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ल ने ली शपथ, HC में CJ के अलावा न्यायाधीशों की संख्या हुई 86

    वन विभाग को छका रहा तेंदुआ, नहीं आ रहा हाथ

    सराय इनायत इलाके में पिछले कई दिनों से तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा है और उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। विभाग के कर्मचारी और लखनऊ व कानपुर की विशेषज्ञों की टीमें भी उसे पकड़ने में विफल रही है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या से By Road प्रयागराज आने वाले ध्यान दें... फाफामऊ पुल पर कल से बंद हो जाएगा आवागमन, सिर्फ इन वाहनों को ही मिलेगी छूट

    दो पिंजरे से तेंदुआ को पकड़ने की वन विभाग की कोशिश

    तेंदुआ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं टीम द्वारा बराबर लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है ट्रैकुइलाइजर टीम सक्रिय है लेकिन तेंदुआ इनसब प्रयासों के बावजूद हाथ नहीं आ रहा है। तेंदुआ जहां ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना है वहीं विभाग के लिए सिर दर्द बन चुका है।

    यह भी पढ़ें- कौशांबी में बाइक पर अर्थी ले जा जाने का वीडियो प्रसारित, 25 सेकेंड के VIDEO ने मानवीय संवेदना को झकझोर दिया, व्यवस्था पर भी सवाल

    पिछले दिनों सुदनीपुर में दिखा था तेंदुआ 

    बताया जा रहा है कि सुदनीपुर कला गांव के भीटेश्वर बाबा मंदिर के पास पिछले दिनों तेंदुआ देखा गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुदनीपुर गांव से एक नहरा निकलता है जो बैरगिया नाले से मिलकर गंगा नदी में जाता है यह नहरा करीब 10 से 15 किमी दूरी तक है इसनहरा में उसके छिपने के लिए पर्याप्त झाड़ियां हैं। वहीं कुत्ते और नीलगाय के बच्चों को अपना शिकार बनाकर दिन में उसी नहर के झाड़ी में छिप जाता है।

    नीलगाय को मारकर खा गया था

    देवकली गांव निवासी गर्जन सिंह के धान की खेत में एक नीलगाय का गर्दन नोचा हुआ पाया गया और आसपास उसके पग चिह्नों को देखा गया है। जिसके बाद से लोग भयभीत हो गए हैं। गांव के मुन्ना पाल, मुन्सी जी, और भीटेश्वर मंदिर के महराज अवधेश दास ने बताया कि तेंदुआ मंदिर परिसर से लेकर देवकली और सुदनपुर कला गांव के आसपास बराबर देखा जा रहा है।

    क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी

    फूलपुर के वन रेंजर लक्ष्मीकांत दुबे का कहना है कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए सुदनीपुर से लेकर लाक्षागृह तक लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। उसकी लोकेशन मिलते ही ट्रैकुलाइज कर पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner