लखनऊ-अयोध्या से By Road प्रयागराज आने वाले ध्यान दें... फाफामऊ पुल पर कल से बंद हो जाएगा आवागमन, सिर्फ इन वाहनों को ही मिलेगी छूट
प्रयागराज के फाफामऊ पुल की मरम्मत बुधवार से शुरू होगी जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन 15 दिनों के लिए प्रभावित रहेगा। दो पहिया वाहन चलते रहेंगे। पुल की बेयरिंग और सात क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंटर को बदला जाएगा। 1200 मीटर पुल की दूरी में 33 एक्सपेंशन ज्वाइंट और 32 पिलर हैं। मरम्मत का कार्य गाजियाबाद की फर्म जेएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड करेगी।

जागरण संवाददाता,प्रयागराज। फाफामऊ पुल की मरम्मत बुधवार से शुरू हो जाएगी। लेकिन पुल से बड़े वाहनों का आवागमन मंगलवार से ही प्रभावित हो जाएगा। फाफामऊ पुल की बेयरिंग और एक्सपेंशन ज्वाइंटर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुल की मरम्मत कराई जा रही है। मरम्मतीकरण के दौरान 15 दिनों के लिए चार पहिया और ई रिक्शा सहित अन्य बड़े वाहन पुल से नहीं गुजरेंगे।
यह भी पढ़ें- Roadways Bus Fare Hike : लखनऊ व अयोध्या की दूरी 30 किमी बढ़ी, 39 रुपये बढ़ा किराया, इन जिलों का भी बढ़ा किराया
पुल का एक्सपेंशन ज्वाइंडर और बेयरिंग बदला जाएगा
रूट डायवर्जन के लिए सोमवार को एसपी ट्रैफिक,सेतु निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। फाफामऊ पुल की मरम्मत गाजियाबाद की फर्म जेएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड करेगी। पुल के साथ एक्सपेंशन ज्वाइंडर और बेयरिंग को बदला जाएगा।
लखनऊ, अयोध्या आदि जाने के मुख्य मार्ग पर है पुल
प्रयागराज से लखनऊ, रायबेरली, अयोध्या,प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जाने का यह पुल मुख्य मार्ग है। इसी पुल से 40 से 50 हजार लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। फाफामऊ पुल पर 33 एक्सपेंशन ज्वाइंटर है। इसमें से 2021 में लगभग 15 ज्वाइंटरों को दुरुस्त किया गया था। पुल पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण सात एक्सपेंशन ज्वाइंटर टूट गए हैं, जिससे बदला जाएगा।फाफामऊ पुल की लंबाई लगभग 1,200 मीटर है। पुल में 32 पिलर हैं और 33 एक्सपेंशन ज्वाइंटर है। 133 बेयरिंग पुल में लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल
क्या कहते हैं एनएच के अवर अभियंता
एनएच के अवर अभियंता संदीप मौर्य ने बताया कि चार वर्ष पहले सोरांव से बैंक रोड तक सड़क और पुल की मरम्मत व आरआबी के लिए गाजियाबाद की फर्म जेएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने टेंडर लिया था। 100 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर दिया गया था। पांच वर्ष का अभी समय पूरा नहीं हुआ है जिसके अंतर्गत पुल की बेयरिंग,एक्सपेंशन ज्वाइंटर आदि का काम किया जाएगा।
फाफामऊ पुल से 15 दिनों तक प्रभावित रहेगा यातायात
लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड-1 के अधिशासी अभियंता रवींद्र पाल सिंह का कहना हे किफाफामऊ पुल के क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंटर सहित अन्य कार्य गाजियाबाद की फर्म करेगी। बुधवार से पुल का मरम्मतीकरण शुरू हो जाएगा। 15 दिनों तक बड़े वाहनों का आवागमन पुल से प्रतिबंधित रहेगा। दो पहिया वाहनों का आवागमन नियमित रूप से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।