Roadways Bus Fare Hike : लखनऊ व अयोध्या की दूरी 30 किमी बढ़ी, 39 रुपये बढ़ा किराया, इन जिलों का भी बढ़ा किराया
Roadways Bus Fare Hike प्रयागराज से लखनऊ और अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए ज़रूरी खबर है। फाफामऊ पुल की मरम्मत के कारण रोडवेज बसों का रूट बदल गया है जिससे दूरी और किराया दोनों बढ़ गए हैं। लखनऊ जाने के लिए अब 39 रुपये ज़्यादा देने होंगे। यह बदलाव 9 सितंबर से लागू हो गया है क्योंकि बसों को झूंसी-सहसों के रास्ते से चलाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Roadways Bus Fare Hike रोडवेज बसों से प्रयागराज आने वाले और यहां से लखनऊ या अयोध्या रूट की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रोडवेज बसों से लखनऊ व अयोध्या की दूरी आज से बढ़ गई है। अब समय भी अधिक लगेगा और यात्रियों को किराया भी अधिक चुकाना होगा।
Roadways Bus Fare Hike लखनऊ और अयोध्या जाने के लिए यात्रियों को अब साधारण बस में 39 रुपये अधिक किराया देना होगा। जबकि पहले के सापेक्ष 30 किमी की दूरी अधिक तय करनी पड़ेगी। लखनऊ का किरया पहले 305 रुपये था लेकिन डायवर्जन के बाद अब 344 रुपये किराया देना होगा। वहीं, अयोध्या के लिए 246 रुपये की जगह 285 रुपये चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ से प्रयागराज का Roadways Bus किराया कल से बढ़ जाएगा, अब आपको देने होंगे रुपये इतने, डायवर्जन रूट भी जान लें
Roadways Bus Fare Hike प्रयागराज शहर को उत्तर दिशा से जोड़ने वाला फाफामऊ पुल मरम्मत के लिए नौ सितंबर से बंद किया जा रहा है, उसका सीधा असर सड़क परिवहन पर पड़ेगा। रोडवेज बसों का भी रूट डाइवर्जन होगा और बसों को काफी घूमकर प्रयागराज शहर पहुंचना होगा।
प्रयागराज शहर से लखनऊ व अयोध्या रूट पर जाते समय भी बस को डाइवर्ट किए गए रूट से ही आगे का सफर तय करना है।राेडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि नौ सितंबर से फाफामऊ पुल पर डायवर्जन के कारण रोडवेज बसों को झूंसी-सहसों के रास्ते चलाया जाएगा। चूंकि दूरी बढ़ जाएगी तो उसी अनुक्रम में किराया भी बढ़ रहा है। जैसे ही पुन: फाफामऊ पुल से बसों को चलाने की अनुमति मिल जाएगी, किराया पूर्वत हो जाएगा।
अब कितना होगा किराया
शहर दूरी (किमी) किराया (वर्तमान) दूरी किराया (डायवर्जन)
प्रतापगढ़ 64 93 94 132
सुल्तानपुर 109 157 139 196
अयोध्या 172 246 202 285
बस्ती 260 372 290 411
बहराइच 308 423 338 462
बलरामपुर 284 392 314 431
कुंडा 56 85 86 124
रायबरेली 125 182 155 221
लखनऊ 208 305 238 344
नोट - साधारण बस का किराया
एसी बस शहर दूरी किराया (वर्तमान) दूरी किराया (डायवर्जन)
वाल्वो लखनऊ 208 547 238 622
शताब्दी लखनऊ 208 386 238 438
ई-बस लखनऊ 208 354 238 438
जनरथ लखनऊ 208 386 238 438
जनरथ बस्ती 260 473 290 525
ई-बस अयोध्या 172 285 202 320
नोट - वातानुकूलित बस का किराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।