Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BOB के लोन अधिकारी को कुत्ते ने दौड़ाया, बचने को भागे तो सड़क पर गिर गए, नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के कुचलने से मौत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:28 PM (IST)

    प्रयागराज में नूरुल्लाह रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बैंक आफ बड़ौदा के लोन अधिकारी अबरार अहमद की मौत हो गई। आवारा कुत्ते से बचने की कोशिश में वे सड़क पर गिर गए और नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।

    Hero Image
    प्रयागराज में कूड़े से भरे ट्रक की चपेट में आकर बैंक अधिकारी अबरार की दर्दनाक मौत हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में सोमवार सुबह आवारा कुत्ते की वजह से बैंक आफ बड़ौदा (BOB) के लोन अधिकारी अबरार अहमद की जान चली गई। नूरुल्लाह रोड पर स्कूटी से घर जाते समय अबरार को एक आवारा कुत्ते ने दौड़ा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह स्कूटी से भागने लगे तो सड़क पर गिर गए, तभी पीछे से आई नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। इससे मौत हो गई। मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कूड़ा गाड़ी के चालक सोनू भारतीया निवासी करेलाबाग को पकड़ लिया है।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Flood News : गंगा-यमुना ने चेतावनी बिंदु पार किया, खतरे के निशान से कुछ ही दूर, अभी भी तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

    बताया गया है कि करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर मुहल्ला निवासी अनीस अहमद का 35 वर्षीय बेटा अबरार बीओबी में लोन अधिकारी के पद पर कार्यरत था। अबरार की बीवी शाइलू प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित एक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं।

    यह भी पढ़ें- Roadways Bus Fare Hike : लखनऊ व अयोध्या की दूरी 30 किमी बढ़ी, 39 रुपये बढ़ा किराया, इन जिलों का भी बढ़ा किराया

    कहा गया है कि सोमवार सुबह अबरार अपनी बीवी को छोड़ने के लिए बस स्टाप गए थे। इसके बाद वह स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नूरुल्लाह रोड पर जैसे ही पहुंचे एक आवारा कुत्ते ने काटने के लिए दौड़ा लिया। अबरार ने अपनी स्कूटी की रफ्तार बढ़ाई लेकिन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आई नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने कुचल दिया।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या से By Road प्रयागराज आने वाले ध्यान दें... फाफामऊ पुल पर कल से बंद हो जाएगा आवागमन, सिर्फ इन वाहनों को ही मिलेगी छूट

    यह देख राहगीरों में खलबली मच गई। खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी अबरार को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया। अबरार के बच्चे बिलखते रहे तो बीवी भी स्कूल पहुंचने से पहले ही बदहवास हो गई।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल

    इस संबंध में इंस्पेक्टर खुल्दाबाद सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि अबरार के अब्बा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।