उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: छांगुर के भतीजे के घर पर चला बुलडोजर, सहारनपुर सड़क हादसे में 6 की मौत
Uttar Pradesh Top News Today 26 July | उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चला। मतांतरण मास्टरमाइंड छांगुर के भतीजे सबरोज का बलरामपुर स्थित मकान प्रशासन द्वारा ढहाया गया। उधर सहारनपुर में दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर में एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए डॉक्टर के पति और पूर्व एयरफोर्सकर्मी का अपहरण हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर अतंत: जिला प्रशासन ने बुलडोज़र चला दिया। कई थानों की पुलिस व पीएसी के साथ सबरोज के रेहरामाफी गांव में बने मकान को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की गई।
सबरोज ने नवीन परती की ज़मीन पर कब्बा करके भवन बनाया था। एसडीएम सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि नवीन परती की ज़मीन पर बना मकान गिराया गया है। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्या की निगरानी में की गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
सहारनपुर में दो सड़क हादसों में 6 की मौत
सहारनपुर के निकटवर्ती गांव खेड़ा अफगान के निकट एक कार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल हो गए। बताया गया है कि रात्रि 11:00 बजे हरियाणा के जिला करनाल के आठ लोग इको कार में सवार हो कर हरिद्वार स्नान करने के लिए जा रहे थे। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
दूसरी तरफ अंबाला हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो फोर्स गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
मैनपुरी में सिरफिरे प्रेमी ने छात्रा पर बरसाई गोलियां
बात न करने से नाराज प्रेमी ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे मंदिर के अंदर पूजा करते समय बीएससी की छात्रा पर हमला बोल दिया। विरोध करने पर आरोपित ने रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। पांच गोलियां लगने से छात्रा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी।
फायरिंग होते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। इस बीच आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर छात्रा को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
गोरखपुर में एक करोड़ की फिरौती के लिए डॉक्टर के पति का अपहरण
रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग करने जा रहे बस्ती जिले में तैनात डाक्टर के पति व सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल का शुक्रवार की भोर में कौवाबाग अंडर पास कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया।
घटना की जानकारी स्वजन को तीन घंटे तब हुई जब पत्नी के पास फिरौती के लिए काल आयी।पूछने पर बताया गया कि उनके पति ने रुपये उधार लिए हैं।मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया।तलाश में छह टीमें लगा दी गईं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
मेरठ में सेल्समैन की गोली मारकर कर दी हत्या
मेरठ के ज्वालागढ़ में देशी शराब की दुकान के बाहर शराब पीने के लिए गिलास नहीं देने पर तमंचे से गोली मारकर सेल्समैन की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारोपित तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की दो टीमें दबिश डाल रही हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के 10 जिलों में तीन दिन भारी वर्षा
पिछले तीन-चार दिनों से लोग उमसभरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के बाद घने बादल छाने के साथ झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। मौसम विभाग के मुताबिक, बरसात का सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।
शनिवार को वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के 10 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, राजधानी में बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर बाद धूप भी निकलने के आसार हैं। देर शाम और रात में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।