Meerut News: सेल्समैन ने गिलास नहीं दिया तो ठेके से बाहर खींच गोली मारकर कर दी हत्या, लोग देखते रहे...
Murder in Meerut मेरठ के गांव ज्वालागढ़ में देशी शराब की दुकान पर गिलास न देने पर सेल्समैन कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित सुदेश उर्फ लाल्ला मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, सरधना (मेरठ)। ज्वालागढ़ में देशी शराब की दुकान के बाहर शराब पीने के लिए गिलास नहीं देने पर तमंचे से गोली मारकर सेल्समैन की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारोपित तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की दो टीमें दबिश डाल रही हैं।
सरधना थाने के सलावा गांव निवासी 39 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामभूल ज्वालागढ़ के महाराणा प्रताप चौक स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। शुक्रवार शाम छह बजे उसी के गांव के सुदेश उर्फ लाल्ला अपने एक साथी के संग शराब पीने दुकान पर पहुंचे। दोनों ने सेल्समैन कुलदीप से शराब खरीदी। इसके बाद शराब पीने के लिए कुलदीप से गिलास मांगे।
कुलदीप ने गिलास देने से इन्कार किया तो सुदेश के साथी से उसका विवाद हो गया। इसके बाद सुदेश और उसका साथी वापस लौट गए। करीब 9.30 बजे सुदेश उर्फ लाल्ला घर से 315 बोर का तमंचा लेकर फिर दुकान पर पहुंचा। इंस्पेक्टर अजय प्रताप के मुताबिक, सुदेश ने भीड़ के सामने सेल्समैन को ठेके से बाहर खींच लिया।
जब तक कुलदीप कुछ समझ पाता, उसने सीने पर तमंचा सटाकर गोली चला दी गई। खून से लथपथ कुलदीप जमीन पर गिर गया। आसपास कई लोग खड़े थे लेकिन कोई कुलदीप की मदद को नहीं आया। स्टाफ के लोग कुलदीप को सीएचसी ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि अत्याधिक रक्तस्राव के कारण कुलदीप की मौत हो गई। पुलिस शव को अपनी जीप से पोस्टमार्टम के लिए ले गई। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि जीप में मृतक के पैर मोड़े गए थे। शव को एंबुलेंस में ले जाना चाहिए था। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की। शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।