Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:18 AM (IST)

    Saharanpur Accident खेड़ा अफगान में एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई और पांच घायल हो गए। करनाल हरियाणा के आठ लोग हरिद्वार स्नान के लिए जा रहे थे तभी याकूबपुर पुलिया के पास यह दुर्घटना हुई। मृतकों में रिंकू मोतीपाल और पृथ्वी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। Saharanpur Accident: नगर के निकटवर्ती गांव खेड़ा अफगान के निकट एक कार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई अन्य पांच लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि रात्रि 11:00 बजे हरियाणा के जिला करनाल के आठ लोग इको कार में सवार हो कर हरिद्वार स्नान करने के लिए जा रहे थे। रात 12:00 के करीब जैसे ही अंबेहटा के याकूबपुर पुलिया के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही खड़ी एक खराब ट्रैक्टर ट्राली जिसमें खाद भरा हुआ था पीछे से टकरा गई।

    रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे नकुड सीओ एसएन वैभव पांडे, थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया।

    गाड़ी से फंसे लोगों को बाहर निकाला

    भीषण हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ट्रॉली और गाड़ी की टक्कर की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाए बाद में चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस ने दी जानकारी

    नकुड सीओ एस एन वैभव पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ईको वेन गाड़ी ने खेड़ा अफगान के निकट एक सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आकर टक्कर मारी है। हादसे में कार में सवार आठ लोगों में जिसमे तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई पांच लोग घायल है।

    ये थे कार सवार

    कार में सवार रिंकू पुत्र ओमप्रकाश (40), मोतीपाल पुत्र पन्ना (60), पृथ्वी पुत्र आशाराम (60) ग्राम कुलबेरी थाना कुनजुपुरा जिला करनाल हरियाणा की मौके पर ही मौत गई। जबकि काढ़ा पुत्र गिरबर (55), काका पुत्र प्रेमचंद (35), सुभाष पुत्र धनसिंह (40) रामचंदर पुत्र सुनेहरा (50), वोण्डा उर्फ़ रवि पुत्र बलराज (45) घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए  भेजा गया है। पुलिस ने कार और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है। 

    ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन चर्चा फिर दावत, प्रशंसा से करते थे ब्रेनवॉश... एसबी कृष्णा उर्फ आयशा से पूछताछ में सामने आई जानकारी

    ये भी पढ़ेंः kargil vijay diwas 2025: मथुरा के दो बेटों ने लिखा पराक्रम का इतिहास, ऐसी है सिपाही रविकरन और नायक सोरन के बलिदान की कहानी