Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur Accident: हाईवे पर हादसा में तीन श्रद्धालुओं की मौत, ट्रक से टकराई हरिद्वार जा रही बोलेरो

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:10 AM (IST)

    सहारनपुर में अंबाला हाईवे पर एक दुखद घटना घटी। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। मध्य प्रदेश के गुना जिले के निवासी वैष्णो देवी के दर्शन कर हरिद्वार जा रहे थे तभी चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। Saharanpur Accident: अंबाला हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो फोर्स गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    मध्य प्रदेश के गुना जिले के थाना तुमराव के गांव जैसी खेड़ा निवासी सुनील मीणा बोलेरो फोर्स गाड़ी में 10 श्रद्धालुओं को लेकर माता वैष्णो देवी दर्शन कर यमुनानगर होते हुए हरिद्वार जा रहे थे।

    झपकी आने से हुआ हादसा

    शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे अंबाला हाईवे पर कुम्हार खेड़ा कट के पास सुनील को झपकी आने के कारण बोलोरो सड़क किनारे खड़े एलपीजी सिलेंडरों से लदे ट्रक में जा घुसी। थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे में पवन, उनकी पत्नी रुक्मणी और हरि नारायण पटेल निवासी ग्राम देहरी थाना कुंभराज जिला गुना की मौत हो गई। देहरी गांव के ही निरंजन, रेखा पत्नी निरंजन, विमला पत्नी हरिनारायण, रचना पत्नी लक्ष्मण, लक्ष्मण पुत्र रामचरण, दशरथ और कृष्णा पत्नी दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक सुनील की हालत भी गंभीर बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थकान के चलते झपकी आते ही मौत ने मारा झपट्टा

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर: सरसावा थाना क्षेत्र में अंबाला हाईवे पर हादसे का शिकार हुए मध्य प्रदेश के गुना जिले के देहरी गांव निवासी सभी 10 श्रद्धालु एक ही परिवार के हैं। हादसे में बाल-बाल बचे निरंजन मीणा ने बताया कि जम्मू और हिमाचल प्रदेश में तीर्थस्थलों पर देवी दर्शन के लिए पहाड़ों पर चढ़ने-उतरने के चलते सभी पूरी तरह थक चुके थे। इस वजह से सभी नींद में थे। सुनील गाड़ी चला रहे थे। अचानक हादसा हो गया। हादसा कैसे हुआ, गाड़ी से किसने बाहर निकाला हमें कुछ पता नहीं। जब होश आया तो हम बुरी तरह घायल हालत में अस्पताल में थे। संभवत: थकान के चलते चालक को झपकी आने से हादसा हुआ।

    जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भर्ती लक्ष्मण मीणा ने बताया कि वह ग्राम पंचायत सचिव हैं और आठ साल से हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते थे। इस बार चचेरे भाई दशरथ, निरंजन और पवन ने भी साथ में माता के दर्शन करने की इच्छा जताई तो करीब 12 दिन पहले सभी परिवार सहित तीर्थयात्रा पर आए थे। हादसे परिवार के तीन सदस्यों के खोने का गम है, लेकिन इतने बड़े हादसे बीच परिवार के बाकी सदस्यों की जान बच जाना भी माता की कृपा ही है।

    वहीं दशरथ मीणा बताते हैं कि उनका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है। परिवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी थी। कई साल से माता के दर्शन की इच्छा थी। पूरे परिवार ने राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन के बाद पुष्कर धाम होते हुए जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। वहां से लौटते समय हिमाचल प्रदेश में चामुंडा देवी, कांगड़ा देवी, चिंतपूर्णी मां, नैना देवी माता और माता ज्वाला देवी के दर्शन किए। घर लौटते समय गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। सभी बेहद खुश थे, लेकिन हादसे के रूप में गम का पहाड़ टूट पड़ा।