Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: मंदिर में प्रेमिका पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, बात न करने से नाराज सिरफिरे प्रेमी ने किया हमला

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:21 PM (IST)

    मैनपुरी में एक चौंकाने वाली घटना में बात न करने से नाराज एक प्रेमी ने मंदिर में पूजा कर रही बीएससी की छात्रा पर हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने फायरिंग की जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं। एसपी मामले की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    Mainpuri News: घटनास्थल पर मंदिर के पुजारी से जानकारी करते एसपी गणेश प्रसाद साहा और एएसपी अरुण कुमार सिंह

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बात न करने से नाराज प्रेमी ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे मंदिर के अंदर पूजा करते समय बीएससी की छात्रा पर हमला बोल दिया। विरोध करने पर आरोपित ने रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। पांच गोलियां लगने से छात्रा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग होते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। इस बीच आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर छात्रा को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।

    घटना की जानकारी होते ही एसपी, एएसपी नगर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वजन से मामले के बारे में जानकारी ली है। एसपी द्वारा गठित पुलिस की दो टीमें आरोपित की गिरफ्तार में जुट गई है।

    तीन महीने पहले शादी तय होने के बाद छात्रा ने बात करना किया था बंद

    कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी एक बीएससी की छात्रा के मुहल्ले के ही रहने वाले युवक से प्रेम संबंध थे। तीन महीने पहले शादी तय होने के बाद छात्रा से उससे बात करना बंद कर दिया। जिससे वह आए दिन छात्रा को बात करने का दबाव बनाकर परेशान करता था। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब जब छात्रा मुहल्ले में ही स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। तभी आरोपित युवक भी वहां पहुंच गया और उसने मंदिर का दरवाजा बंद करके छात्रा पर डंडे से हमला बोल दिया।

    छात्रा के विरोध करने पर की रिवॉल्वर से फायरिंग

    जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपित ने रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। कंधा, हाथ में एक-एक और पेट में तीन गोलियां लगने से छात्रा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। फायरिंग होते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच आरोपित मौके से फरार हो गया।

    सूचना पाकर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने पर छात्रा को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।

    मौके पर पहुंचे एसपी

    घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।

    बात न करने से नाराज आरोपित द्वारा छात्रा को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। छात्रा को मेडिकल कालेज भिजवाया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गणेश प्रसाद साहा, एसपी। 

    ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन चर्चा फिर दावत, प्रशंसा से करते थे ब्रेनवॉश... एसबी कृष्णा उर्फ आयशा से पूछताछ में सामने आई जानकारी

    ये भी पढ़ेंः kargil vijay diwas 2025: मथुरा के दो बेटों ने लिखा पराक्रम का इतिहास, ऐसी है सिपाही रविकरन और नायक सोरन के बलिदान की कहानी