Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Weather News: फिर झमाझम बारिश करेगा मानसून! वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के 10 जिलों में तीन दिन भारी वर्षा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:28 AM (IST)

    लखनऊ में गर्मी से राहत मिली दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे ...और पढ़ें

    UP Weather News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले तीन-चार दिनों से लोग उमसभरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के बाद घने बादल छाने के साथ झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। मौसम विभाग के मुताबिक, बरसात का सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को वाराणसी समेत पूर्वी यूपी के 10 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, राजधानी में बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर बाद धूप भी निकलने के आसार हैं। देर शाम और रात में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एयरपोर्ट के आसपास करीब 12 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जबकि कुर्सी रोड इलाके में 15.6 और अलीगंज में करीब 27 मिमी बरसात हुई। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चली।

    ये रहा राजधानी में तापमान

    लखनऊ में दिन का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम पारा इतनी ही वृद्धि के साथ 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शनिवार को भी उमस की स्थिति ऐसे ही रहने के पूर्वानुमान हैं। हालांकि, बारिश होने से अब दिन और रात के तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है।

    मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

    मौसम विभाग का कहना है कि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इसके अलावा 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

    रविवार को यहां हो सकती है बारिश

    रविवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान हैं।

    आगरा में रात में बरसात

    आगरा में शुक्रवार दोपहर में तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई। दिन में लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। रात में मौसम बदल गया, रात आठ बजे से अलग अलग क्षेत्रों में 30 से 45 मिनट तक तेज बारिश हुई, इससे रात के तापमान में गिरावट आ गई। रात में भी बारिश होती रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।

    यहां तेज बारिश

    रात आठ बजे के बाद एमजी रोड, आवास विकास कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, रात 9 30 बजे सिकंदरा क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे गर्मी और उमस से राहत मिल गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।

    ये भी पढ़ेंः Monsoon: यूपी में रात से लगातार बरस रहे बादल, दिल्ली में हाल बेहाल; मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी