Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhilesh Dubey Case: पीडि़त जनरलगंज के साड़ी कारोबारी की जुबानी- रिवाल्वर लगा बोला था अखिलेश दुबे, जेल या ऊपर जाओगे

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:59 PM (IST)

    कानपुर के जनरलगंज में साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल ने अखिलेश दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश दुबे ने रिवाल्वर दिखाकर धमकाया और अपने साथियों के नाम पर जबरन दुकान का रजिस्ट्रेशन कराकर उस पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है और एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अखिलेश दुबे पर धमकी देने का आरोप लगा है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अखिलेश दुबे और उसके गिरोह से जनरलगंज के एक साड़ी कारोबारी भी प्रताड़ित हैं। अखिलेश दुबे ने उनके सीने पर रिवाल्वर लगाकर धमकाया और गिरोह के परिचित व्यापारी के नाम जबरन दुकान रजिस्ट्रेशन करा कब्जा ली। आपरेशन महाकाल में हुई कार्रवाई की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने सोमवार को पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। अब इसकी जांच एसआइटी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट के शांति नगर निवासी कारोबारी संजय अग्रवाल की जनरलगंज में साड़ी की थोक की दुकान है। श्यामचरन मार्केट के कपड़ा व्यापारी सनी चुग, हिमानी चुग, सुनील चुग और लवी मिश्रा दुकान पर आए और कहा कि दुकान में पार्टनरशिप कर लीजिए। और पूंजी लगाकर बड़े रूप में काम किया जाएगा।

    इसके बाद वे लोग उन्हें साकेत नगर स्थित अखिलेश दुबे के कार्यालय में ले गए, जहां अखिलेश दुबे ने कहा कि तुम्हारी दुकान की कीमत एक रुपये रुपये आंकी गई है, जिसमें 50 लाख तुम्हारी पार्टनरशिप का होगा और 50 लाख सनी चुग दुकान में लगाएगा। तथा 50 लाख रुपये देगा। पूरी दुकान छोड़ना चाहते हो तो एक करोड़ रुपये तुम्हे मिल जाएंगे।

    अखिलेश ने साजिश के तहत आठ लाख रुपये सनी चुग से चेक के जरिए दिलाए और कहा कि दुकान का जीएसटी, रजिस्ट्रेशन कराने के लिए की किरायेदारी मकान मालिक से मिलकर हिमानी चुग के नाम ट्रांसफर करा दो। पूरे रुपये मेरे पास जमा है। हम देंगे। जब उनसे ट्रांसफर करने से पहले रुपये मांगे तो अखिलेश दुबे ने मेरे सीने में रिवाल्वर लगा दी और बोला कि जो कह रहा हूं। उतना करके आओ। नहीं तो जेल जाओगे या फिर ऊपर जाओगे।

    अखिलेश दुबे के पास उस समय दो-तीन पुलिसकर्मी बैठे थे। उसका प्रभाव जानकर जो उसने कहा कर दिया। कारोबारी ने बताया कि जब सनी, हिमानी, सुनील जब पार्टनरशिप नहीं की तो उनसे बात की। इस पर अखिलेश दुबे के पास भेजा। जब अखिलेश से मिले तो उसने गाली-गलौज कर भगा दिया।

    अखिलेश के दबाव में करना पड़ा समझौता

    पीड़ित संजय अग्रवाल ने बताया कि सनी, हिमानी, सुनील के खिलाफ कलक्टरगंज थाने में मुकदमा कराया था, लेकिन भयवश अखिलेश दुबे व लवी मिश्रा का नाम नहीं लिखवाया था। इसके बाद अखिलेश दुबे ने सनी चुग की की तरफ से मेरे खिलाफ बलवा, मारपीट, रंगदारी समेत धाराओं में वर्ष 2023 में फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद अखिलेश दुबे ने धमकाते हुए कहा कि सनी समेत लोगों पर दर्ज कराए मुकदमे में हाईकोर्ट जाकर समझौता कर लो, नहीं तो अंजा भुगतना पड़ेगा। डरकर समझौता कर लिया।

    आरोपितों ने उनके 92 लाख रुपये हड़प लिए। आपरेशन महाकाल में हो रही कार्रवाई व अखिलेश दुबे के जेल में होने के बाद हिम्मत बंधी। सोमवार को आरोपितों के खिलाफ पुलिस आयुक्त कार्यालय में तहरीर दी। स्टाफ आफिसर राजेश पांडेय ने बताया कि दोनों शिकायती पत्रों की एसआइटी जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इधर, रिवाल्वर लगा कारोबारी से मंगवाए 1.50 करोड़ के गेहूं

    अखिलेश दुबे ने किदवई नगर के कारोबारी को पहले अपने साथी के कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा दिया, लेकिन जब उससे बात नहीं बनी तो फिर सीने पर रिवाल्वर लगा साथी को डेढ़ करोड़ रुपये के गेहूं मंगवाने के लिए धमकाया। उसकी दहशत में उन्नाव के बागंरमऊ समेत जगहों के कारोबारियों से डेढ़ करोड़ रुपये के गेहूं भिजवाया। इस पर मात्र 30 लाख रुपये ही मिले, जबकि बाकी रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में गुहार लगाई।

    2018 में साकेत दरबार में बुलाया था

    किदवई नगर निवासी कारोबारी दिलीप ओझा पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। प्रार्थना पत्र के अनुसार, वर्ष 2018 में अखिलेश दुबे के साथी ने मार्च 2018 में बृजेश श्रीवास्तव ने उन्हें साकेत दरबार बुलाया, जहां उन पर गेहूं की ट्रेडिंग करने की बात कही। इस कारोबार की जानकारी न होने पर उन्होंने झांसी के एक परिचित व्यापारी नरेश गुप्ता से परिचय करा दिया। बृजेश और नरेश में एग्रीमेंट हुआ, लेकिन किन्हीं कारण से उनके बीच पार्टनरशिप टूट गई। इसके बाद फिर दिलीप ओझा को दिसंबर 2018 में साकेत दरबार में बुलाया गया। वहां पर उन्हें नरेश को धोखेबाज बता गलत पार्टनरशिप कराने का आरोप लगाया और कहा कि डेढ़ करोड़ की कीमत के गेहूं की खरीद करके भेजा। विरोध करने पर अखिलेश दुबे के दरबार में बैठे पुलिसकर्मी भी धमकाने लगे।

    पुलिसकर्मी भी थे साथ

    आरोप है कि 17 दिसंबर 2018 को झांसी का एक दारोगा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घर आया और धमकी देते हुए बाहर निकलने को कहने लगा। बाहर न निकलने पर दरवाजा पीटने लगा। इस दौरान उन्होंने इसकी जानकारी एक किसान नेता को फोन कर दी। किसान नेता के कहने पर वह बाहर निकले। किसान नेता ने फोन कर दारोगा से मुकदमा या वारंट होने के बारे में सवाल पूछे। इसीबीच लोगों की भीड़ जुटी तो दारोगा पुलिसकर्मियों संग भाग गए। इसके बाद कुछ दिन तो मामला शांत रहा, लेकिन फिर अखिलेश दुबे के गुर्गों ने बुलाया। वहां पहुंचने पर झांसी से आए पुलिसकर्मियों के खर्चें के नाम पर 25 हजार रुपये वसूले गए। उसके कुछ दिन बाद फिर बुलाया गया।

    सीने पर रिवाल्वर लगा दी थी

    दिलीप ओझा का आरोप है कि जब वह पहुंचे तो अखिलेश दुबे ने सीने पर रिवाल्वर लगाई और साथी बृजेश श्रीवास्तव को डेढ़ करोड़ के गेहूं भेजवाने को धमकाया। कहा कि अगर नहीं भेजे तो अंजाम बुरा होगा। उसने रुपये भी देने का वादा किया, जिस पर उन्होंने उन्नाव के बांगरमऊ व समेत कई फर्मों से उन्हें गेहूं भिजवाया। इसके एवज में मात्र 30 हजार एक व्यापारी के पास पहुंचे। बाकी रुपये पीड़ित को ही भरने पड़े। पुलिस आयुक्त के स्टाफ आफिसर ने बताया कि शिकायती पत्रों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: अखिलेश दु़बे के भाई और भतीजी की तलाश, वक्फ की जमीन कब्जाने में आरोपित

    यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे से जुड़ी कई फाइलों दस्तावेज गायब, केडीए के कर्मियों और दलालों पर नजर

    यह भी पढ़ें- 2.5 करोड़ रंगदारी वसूलने के आरोपित अखिलेश दुबे ने जमानत के लिए लगाई अर्जी, इस दिन होगी सुनवाई

    यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case:अखिलेश दुबे की जल्द कोर्ट में पेशी, 120 पन्नों की चार्जशीट तैयार

    यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे के विरोधियों को 'ब्रह्मास्त्र' से बदनाम करता था कथित पत्रकार, घर से गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे का सहयोगी कथित पत्रकार गिरफ्तार, दरबार में बुलाकर मांगी थी रंगदारी

    यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: टायसन की गोली पता नहीं पूछती... कहने वाले D-2 के शार्प शूटर पर केस

    यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: अखिलेश के सहयोगियों ने दी धमकी, पुलिस आयुक्त का तो तबादला हुआ, अब तुम्हें कौन बचाएगा