2.5 करोड़ रंगदारी वसूलने के आरोपित अखिलेश दुबे ने जमानत के लिए लगाई अर्जी, इस दिन होगी सुनवाई
कानपुर के किदवई नगर में होटल कारोबारी सुरेश पाल से ढाई करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोपी अखिलेश दुबे ने जमानत के लिए अर्जी दी है जिस पर सुनवाई 10 सितंबर को होगी। सहयोगी लवी मिश्रा की जमानत पहले ही खारिज हो चुकी है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 2021 में उसे फंसाने की धमकी देकर पांच करोड़ की मांग की गई थी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर में होटल कारोबारी सुरेश पाल से 2.5 करोड़ रंगदारी वसूलने के आरोपित अखिलेश दुबे ने जमानत के लिए शनिवार को जिला जज की कोर्ट में अर्जी दी है, जिस पर सुनवाई 10 सितंबर को होगी। जबकि मामले में आरोपित उनके सहयोगी लवी मिश्रा की जमानत पहले ही कोर्ट खारिज कर चुकी है।
स्वरूप नगर निवासी होटल कारोबारी सुरेश पाल ने सात अगस्त को आरोपित अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा के खिलाफ किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वर्ष 2021 में अधिवक्ता ने उन्हें वाट्सएप काल करके साकेत नगर स्थित अपने कार्यालय पर बुलाया।
कहा कि कुछ लोग तुम्हें फंसाना चाहते हैं। बचने के लिए रुपये देने होंगे। अगर, रुपये नहीं दिए तो झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा देंगे, जिसके बाद 26 मई 2022 को किदवईनगर निवासी एक युवती ने उनके खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
लगे हैं ये आरोप
इसमें घर में घुसकर हमला, सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो और धमकाने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद दहशत में उन्होंने शहर ही छोड़ दिया था। फिर एक दिन अचानक से अखिलेश दुबे की वाट्सएप काल आई और कहा कि वह उनसे आकर मिलें। उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका जताई तो उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी।
की थी पांच करोड़ रुपये की मांग
वह मिलने पहुंचे तो अखिलेश ने मामले को रफादफा करवाने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की। कहा कि पुलिस के कई बड़े अधिकारियों को भी हिस्सा देना होगा। उनके असमर्थता जताने पर ढाई करोड़ रुपये की मांग की गई।
उन्होंने कई बार में अखिलेश और लवी को रुपये दिए। रुपये देने में देरी पर मारपीट कर धमकाया भी जाता था। बाबूपुरवा एसीपी दिलीप सिंह ने बताया कि होटल कारोबारी से रंगदारी वसूलने के मामले में आरोपित अखिलेश दुबे ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है, जिस पर 10 सितंबर को सुनवाई के बाद फैसला होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।