अखिलेश दुबे का सहयोगी कथित पत्रकार गिरफ्तार, दरबार में बुलाकर मांगी थी रंगदारी
कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे का सहयोगी कथित पत्रकार विपिन गुप्ता को किदवई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। विपिन पर आरोप है कि उसने सच के आइना के महामंत्री को साक्षात्कार के बहाने बुलाकर अखिलेश के दरबार में ले जाकर मारपीट की और 20 लाख की रंगदारी मांगी। पीड़ित की शिकायत पर जबरन वसूली और डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जेल गए अधिवक्ता अखिलेश दुबे के सहयोगी कथित पत्रकार विपिन गुप्ता को किदवई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कलक्टरगंज थानाक्षेत्र स्थित घर से गिरफ्तार किया है। आरोपित विपिन ने अखिलेश दुबे के खिलाफ पार्क में कब्जा कर निर्माण की शिकायत करने वाले सच के आइना के महामंत्री को साक्षात्कार के बहाने बुलाया था।
इसके बाद अखिलेश के दरबार में ले जाकर मारपीट कर 20 लाख की रंगदारी मांग गई थी। इस मामले में पीड़ित ने अखिलेश दुबे और कथित पत्रकार समेत लोगों के खिलाफ जबरन बसूली, रंगदारी मांगने, धमकाने और बलवा समेत डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम निवासी सच के आइना के महामंत्री शैलेंद्र कुमार के मुताबिक 20 अप्रैल 2015 को उन्होंने साकेत नगर स्थित पार्क में कब्जा कर किशोरी वाटिका संचालित किए जाने की शिकायत तत्कालीन नगर आयुक्त समेत उच्चाधिकारियों से की थी।
इसके बाद 12 मई 2015 को उन्हें कथित पत्रकार विपिन गुप्ता फोन कर साक्षात्कार के लिए बुलाया है। वह उसके बुलाने पर साकेत नगर दीप सिनेमा के पास पहुंचते है, जहां से वह उन्हें अखिलेश दुबे के दरबार में ले जाता है। वहां पहले से ही चार-पांच लोग मौजूद थे। उसे कार्यालय में देखते ही अखिलेश दुबे गालियां देना शुरू कर देता है।
विरोध करने पर वहां मौजूद लोग मारपीट करके उसे जमीन पर गिरा देते हैं। आरोप है कि इसके बाद अखिलेश दुबे में मुंह में रिवाल्वर डालकर कहते है कि तेरी वजह से उनके 20 लाख रुपये बर्बाद हो गए हैं। अब 20 लाख रुपये देने के बाद ही तेरी जान बच सकेगी। वह किसी तरह माफी मांगकर वहां से निकल आया, लेकिन उसके बाद से लगातार रुपये की मांग की जाती रही थीं।
किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि कथित पत्रकार विपिन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। (वेेब के लिए)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।