Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gorakhpur Top News: गोरखपुर व आसपास के जिलों की आठ प्रमुख खबरें, पढ़ें एक क्लिक पर

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:51 PM (IST)

    Gorakhpur Hindi News गोरखपुर व आसपास के जिलों में गुरुवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। सुर्खियों में रहने वाली खबरों में राष्ट्रपति के गोरखपुर व मगहर दौरे से जुड़ी खबर के साथ ही कुछ अपराध से जुड़ी खबरें भी शामिल रहीं। कम शब्दों में पढ़िए प्रमुख खबरें-

    Hero Image
    Gorakhpur news: पढ़िए गोरखपुर व आसपास के जिलों की खबरें। (फाइल)

    1- जल्द ही ई- पुलिसिंग के तहत काम करती दिखेगी जीआरपी

    अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद ने कहा कि जल्द ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थानों में ई-पुलिसिंग के तहत काम देखने को मिलेगा। उन्होंने इसके लिए जीआरपी के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह ई-पुलिसिंग के तहत अधिक से अधिक काम करने की आदत डालें। अपने साथ- साथ थाने के सहयोगियों को भी इसके लिए तैयार करें। गुंडा एक्ट, अपराधियों की सूची सहित थानों का अधिकांश विवरण आनलाइन दिखे। त्रिनेत्र व सी-प्लान एप का अधिक से अधिक उपयोग करें। इन एप की मदद से गुमशुदा बच्चों को उनके स्वजन से मिलाएं। पढ़ें पूरी खबर-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2- गर्मी की छुट्टी का भरपूर आनंद नहीं ले सकेंगे डीडीयू के शिक्षक

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से भले ही एक जून से 15 जुलाई तक के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है लेकिन विश्वविद्यालय व इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक इसका खुलकर आनंद नहीं ले सकेंगे। वह छुट्टी के दौरान मुख्यालय से बाहर जाने का कार्यक्रम नहीं बना सकेंगे। एक निर्देश जारी कर कुलपति ने उनके इस आनंद में खलल डाल दिया है। निर्देश के मुताबिक शिक्षकों को मुख्यालय छोड़ने से पहले अपने विभागाध्यक्ष या प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। अनुमति न मिलने पर यदि वह मुख्यालय छोड़ते हैं तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर-

    3- गीताप्रेस के लीला चित्र मंदिर में 24 मिनट रहेंगे राष्ट्रपति, देवी-देवताओं के चित्रों का करेंगे दर्शन

    गोरखपुर जिले के गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में चार जून को आ रहे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सबसे पहले लीला चित्र मंदिर का भ्रमण करेंगे। देवी- देवताओं के चित्रों का दर्शन करने के लिए 15 मिनट निर्धारित किया गया है। इसके बाद ट्रस्टियों के साथ छह मिनट का फोटो सेसन होगा। वहीं आगंतुक पुस्तिका पर राष्ट्रपति अपने विचार लिखेंगे। इसके लिए तीन मिनट निर्धारित किया गया है। कुल 24 मिनट वह लीला चित्र मंदिर में रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

    4- मगहर में राष्ट्रपति का होगा भव्य स्वागत, तैयारियां पूरी

    संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में पूरा जनपद जुटा है। गुरुवार को खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल के अनिल तिवारी और धनघटा के विधायक गणेश चौहान के साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मगहर पहुंचीं। पूरे परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया। कबीर चौरा के महंत विचार दास से भी मुलाकात कर तैयारियों के बारे में चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर-

    5- कुशीनगर में पुलिस टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़, पशु तस्कर को लगी गोली

    कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाने के बनवरिया में पशु तस्करों और पुलिस व स्वाट की टीम के बीच गुरुवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी कर रही टीम पर पशु तस्करों ने फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की, जिससे एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई और गिर पड़ा। इस दौरान उसके दोस्त भी पकड़े गए। घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक तमंचा, दो खोखा व कारतूस बरामद किया गया है। ट्रक पर 22 गोवंश लदे मिले। पढ़ें पूरी खबर-

    6- नदी में स्नान करते समय युवती की डूबने से मौत, आहत पिता ने की आत्महत्या की कोशिश

    देवरिया जिले में सरयू नदी में स्नान करने के दौरान गुरुवार की सुबह डूबने से एक युवती की मृत्यु हो गई। उधर बेटी की मृत्यु की सूचना पर पिता परेशान हो गया और फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया। पढ़ें पूरी खबर-

    7- कार सवारों पर गाोली चलाने का आरोपित शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    बस्ती जिले की छावनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद कार सवारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले एक आरोपित शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, पांच हजार रुपये व एक मोबाइल बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

    8- दिल के छेद व वाल्व का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में होगा इलाज

    बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में अब हृदय के वाल्व व दिल के छेद का भी उपचार हो सकेगा। 15 जून से इसे शुरू करने की योजना है। कैथ लैब शुरू हो चुकी है। जनवरी से एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी होने के साथ ही पेसमेकर भी लगाया जा रहा है। अभी तक वाल्व व दिल में छेद के रोगियों को संजय गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीआइ), लखनऊ रेफर किया जाता था। अब उन्हें यहीं सुविधा मिलने लगेगी। बिना चीर-फाड़ के आपरेशन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-