Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Basti News: कार सवारों पर गाोली चलाने का आरोपित शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 01:54 PM (IST)

    बस्ती जिले की छावनी पुलिस व एसओजी टीम व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने घेराबंदी कर रहे पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।

    Hero Image
    कार सवारों पर गाोली चलाने का आरोपित शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण टीम। बस्ती जिले की छावनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद कार सवारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले एक आरोपित शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, पांच हजार रुपये व एक मोबाइल बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है मामला: थानाध्यक्ष छावनी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अकला बांध पर एक संदिग्ध मौजूद है। उन्होंने एसओजी टीम के साथ बांध के पास स्थित 10 नंबर ठोकर पर हाईवे के सिरौली बाबू ओवरब्रिज के पास हुए गोली कांड के शूटर की घेराबंदी की गई। इसी बीच उसने पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी।

    आरोपित के पैर में लगी गोली: पुलिस टीम ने जब बचाव में जवाबी फायरिंग की तो आरोपित के दाएं पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसकी पहचान आंबेडकर नगर जिले के भीटी थानाक्षेत्र के बथुआ गांव निवासी आशुतोष दूबे उर्फ सुधीर के रूप में हुई। घायल आरोपित को जिला चिकित्सालय बस्ती में भर्ती कराया गया है। बताया कि उसके विरुद्ध जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    यह था घटनाक्रम: थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के पास हाइवे पर मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के ही माझिलगांव निवासी पूर्व प्रधान दिलीप दुबे पुत्र रविंद्र नाथ दुबे अपनी कार से मित्र राजेश वर्मा पुत्र कृष्णा प्रसाद वर्मा तथा प्रदीप वर्मा पुत्र माता प्रसाद वर्मा के साथ घर लौट रहे थे। सिरौली ओवरब्रिज पर अंडरपास के निकट पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार दो लोगों ने कार सवारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे राजेश व प्रदीप घायल हो गए। हालांकि प्रदीप ने पुलिस को दी गई तहरीर पर माझिलगांव निवासी विशाल दूबे उर्फ मोहन दूबे एवं अजय दुबे पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया, मगर पुलिस की छानबीन में पता चला कि घटना में चार लोग शामिल हैं।

    अजय दुबे के भतीजे ने बुलाया था शूटर को: एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना भूमि विवाद व प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर हुई। माझिल गांव निवासी अजय दुबे की दुश्मनी दिलीप दुबे से थी जबकि संतोष दुबे की दुश्मनी राजेश वर्मा से थी। अजय के भतीजे विशाल दुबे ने अपने चाचा को बताया कि उसका एक मित्र आशुतोष दूबे उर्फ सुधीर है जो शूटर है। ऐसे में आरोपितों ने मिलकर 25 हजार रुपये की सुपारी देकर राजेश वर्मा और दिलीप दुबे को जान से मारने को कहा।

    घटना में शामिल थे चार लोग: एसपी ने बताया कि घटना के लिए संतोष दुबे और अजय दुबे ने राजेश व दिलीप को माारने की साजिश रची। घटना को अंजाम शूटर आशुतोष दूबे उर्फ सुधीर और विशाल ने दिया। पुलिस ने संतोष, अजय और आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विशाल की तलाश में पुलिस लगी हुई है। शूटर आशुतोष पर आंबेडकर नगर के थाना भीटी में मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत दो और सुल्तानपुर जनपद के जय सिंहपुर थाने जानलेवा हमले का मुकदमा पहले से ही दर्ज है।