Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    President Visit: गीताप्रेस के लीला चित्र मंदिर में 24 मिनट रहेंगे राष्ट्रपति, देवी-देवताओं के चित्रों का करेंगे दर्शन

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 01:09 PM (IST)

    President visit to gorakhpur गोरखपुर जिले में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर है। गीताप्रेस से लेकर गोरखनाथ मंदिर व नौकायन को चमकाया जा रहा है। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में कोई कोर कसर न रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

    Hero Image
    गीताप्रेस के लीला चित्र मंदिर में 24 मिनट रहेंगे राष्ट्रपति। (फाइल फोटो)

    गोरखपुर, जागरण टीम। गोरखपुर जिले के गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में चार जून को आ रहे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सबसे पहले लीला चित्र मंदिर का भ्रमण करेंगे। देवी- देवताओं के चित्रों का दर्शन करने के लिए 15 मिनट निर्धारित किया गया है। इसके बाद ट्रस्टियों के साथ छह मिनट का फोटो सेसन होगा। वहीं आगंतुक पुस्तिका पर राष्ट्रपति अपने विचार लिखेंगे। इसके लिए तीन मिनट निर्धारित किया गया है। कुल 24 मिनट वह लीला चित्र मंदिर में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेज: गीताप्रेस में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंच व पंडाल का निर्माण तेजी से चल रहा है। कार्यदायी संस्था को तीन जून तक हर हाल में तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दीवारों की रंगाई- पोताई भी चल रही है। प्रबंधक लालमणि तिवारी ने बताया कि सभी ट्रस्टी व कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। लीला चित्र मंदिर में ट्रस्ट के लगभग 25 लोग राष्ट्रपति के साथ रहेंगे। आमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है।

    राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए चमकाया जा रहा नौकायन: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) नौकायन एवं सर्किट हाउस क्षेत्र को चमकाने में जुटा है। डिवाइडर को पेंट करने के साथ नौकायन पर आकर्षक लाइट भी लगाई जा रही है। राष्ट्रपति यहां करीब आधा घंटा गुजारेंगे और लाइट एंड साउंड शो का आनंद उठाएंगे। जीडीए द्वारा सभी नावों को भी सजाकर तैयार रखा जाएगा, जिससे राष्ट्रपति की इच्छा हो तो वे बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकें।

    साउंड एंड लाइट शो का आनंद उठा सकते हैं राष्ट्रपति: राष्ट्रपति चार जून की शाम को रामगढ़ताल किनारे साउंड एंड लाइट शो देखने जा सकते हैं। इसे देखते हुए जीडीए साफ- सफाई के साथ ही दीवारों पर पेंटिंग के जरिए देश की कला- संस्कृति को उकेरने में भी जुटा है। जेटी से लेकर डिवाइडर तक की पेंटिंग कराई जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।