Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kushinagar News: पुलिस टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़, पशु तस्कर को लगी गोली- तीन गिरफ्तार

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 05:44 PM (IST)

    देवरिया जिले के बनवरिया गांव के पास फोरलेन पर तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है।

    Hero Image
    पुलिस टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को लगी गोली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण टीम। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाने के बनवरिया में पशु तस्करों और पुलिस व स्वाट की टीम के बीच गुरुवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी कर रही टीम पर पशु तस्करों ने फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की, जिससे एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई और गिर पड़ा। इस दौरान उसके दोस्त भी पकड़े गए। घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक तमंचा, दो खोखा व कारतूस बरामद किया गया है। ट्रक पर 22 गोवंश लदे मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बार्डर क्षेत्र में गश्त पर थी तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम: गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम गांव बनवरिया के समीप फोरलेन पर गश्त पर थी। इस बीच बिहार की तरफ जा रहे ट्रक के चालक को टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक तेज गति से ट्रक को भगाने लगा। पीछा कर टीम ने ट्रक की घेराबंदी कर ली। ट्रक सवार तीन तस्कर उतर कर भागना चाहे, लेकिन खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

    बदमाश के पैर में लगी गोली: जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से सदरे आलम निवासी गोबरहा थाना खुटहन जिला जौनपुर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जबकि दो तस्करों अजय निवासी कोठवा जलालपुर व मोहम्मद साहिल निवासी पीठापुर थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ को टीम ने पकड़ लिया। घायल तस्कर को सीएचसी तरयासुजान ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    तस्करों का इतिहास खंगाल रही पुलिस: मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।